शेर की खाल बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार आरोपी की तलाश जारी। शेर (टाईगर) की 5 फिट 9 इंच लंबी व 3 फिट चौड़ी खाल बरामद ।






शेर (टाईगर) की 5 फिट 9 इंच लंबी व 3 फिट चौड़ी खाल बरामद ।





  उज्जैन / पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली सूश्री पल्लवी शूक्ला व थाना प्रभारी चिमनगंज निरी. श्री अजित तिवारी के नेतृत्व में अवैध कारोबारो में शामिल अपराधियों की तलाश एवं धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में दिनांक 21.01.2021 को पुलिस थाना चिमनगंजमंडी को मुखबिर से प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए कानीपुरा रोड पर प्रधानमंत्री आवास योजना के पास से शेर (टाईगर) की 5 फिट 9 इंच लंबी व 3 फिट चौडी खाल दो व्यक्तियो के कब्जे से जो कि उक्त खाल को बेचने के लिये लाये थे, जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है । प्रकरण में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है, जिनमे से एक व्यक्ति ने उक्त खाल उसके स्वर्गीय पिता के समय से उसके पास होना बताया है। जो उज्जैन के केडी गेट क्षेत्र का निवासी है, तथा एक व्यक्ति जो उसके साथ खाल का सोदा कराने आया था वह उज्जैन के साईधाम कालोनी का निवासी है,को गिरफ्तार किया गया है जो व्यक्ति उक्त खाल को खरीदने के लिये आया था वह सारंगपुर का निवासी है जो मौके से फरार हो गया है । उक्त जप्तशुदा खाल जो कि शेर (टाईगर) की है की लंबाई 5 फिट 9 इंच लंबी व 3 फिट चौड़ी है जो कि पूर्ण वयस्क शेर की खाल है । शेर की आयु करीबन 12 से 15 वर्ष के बीच होना पाई गई है उक्त जप्तशुदा खाल कीमत के बारे में वनविभाग से जानकारी लेते उक्त खाल बैशकीमती होकर दुलर्भ है । इस शेर (टाईगर ) की खाल की अंतरराष्ट्रीय कीमत करोडो में आकी जा रही है । प्रकरण के गिरफ्तारशुदा आरोपिया से शेर (टाईगर) की खाल के संबंध में पूछताछ जारी है तथा वन्यप्राणियो की तस्करी में शामिल व्यक्तियो की जानकारी एकत्रित की जा रही है । पुलिस थाना चिमनगंजमंडी पर आरोपियों के विरुद्धअपराध क्रमांक 61/2021 में वन्य जीव सरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 39,44,48-ए,49,51 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है । वन्य प्राणी अधिनियम के अंतर्गत शेर (टाईगर) को अनुसूची एक के अंतर्गत रखा गया है, तथा अति दुर्लभ वन्य प्राणी माना गया है ।
महत्वपूर्ण भूमिका-
 निरीक्षक अजीत तिवारी, उनि यादवेन्द्र सिंह परिहार, सउनि एचआर अंगोरिया, प्र.आर. 598 लक्ष्मीकांत गौतम, आर. 1129 शैलेष योगी, आर. 1448 श्यामवरण गुर्जर, आर. विकास पाठक, आर. महेश बैस की रही है

Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

एक्शन में पुलिस कप्तान, जिले में नही चलेगा ओपन टू क्लोज का कारोबार - पुलिस महकमे को किया निर्देषित, सटोरियों में मचा हड़कम्प