Posts

Showing posts from January, 2021

शेर की खाल बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार आरोपी की तलाश जारी। शेर (टाईगर) की 5 फिट 9 इंच लंबी व 3 फिट चौड़ी खाल बरामद ।

Image
शेर (टाईगर) की 5 फिट 9 इंच लंबी व 3 फिट चौड़ी खाल बरामद ।   उज्जैन / पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली सूश्री पल्लवी शूक्ला व थाना प्रभारी चिमनगंज निरी. श्री अजित तिवारी के नेतृत्व में अवैध कारोबारो में शामिल अपराधियों की तलाश एवं धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में दिनांक 21.01.2021 को पुलिस थाना चिमनगंजमंडी को मुखबिर से प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए कानीपुरा रोड पर प्रधानमंत्री आवास योजना के पास से शेर (टाईगर) की 5 फिट 9 इंच लंबी व 3 फिट चौडी खाल दो व्यक्तियो के कब्जे से जो कि उक्त खाल को बेचने के लिये लाये थे, जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है । प्रकरण में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है, जिनमे से एक व्यक्ति ने उक्त खाल उसके स्वर्गीय पिता के समय से उसके पास होना बताया है। जो उज्जैन के केडी गेट क्षेत्र का निवासी है, तथा एक व्यक्ति जो उसके साथ खाल का सोदा कराने आया था वह उज्जैन के साईधाम कालोनी का निवासी है,को गिरफ्तार किया गया है जो व्यक्ति उक्त खाल को खर

बड़नगर की होटल शिव पैलेस में, पुलिस ने दी दबिश, एक युवक युवती को संदिग्ध अवस्था में लिया हिरासत में

Image
बड़नगर /( निहारिका वाणी ) बड़नगर के कस्बा नुमा शहर में अवैध गतिविधियों या यूं कहिए जिस्मफरोशी जैसी गतिविधियों की बू से बड़नगर जैसे शांति ओर अमन शहर की साख को बट्टा लगने लग गया है । एसा ही मामला दिनांक 16 जनवरी के तड़के 11.30.बजे बड़नगर पुलिस की छापामारी कार्यवाही में सुर्खियों में आया है। हजारीबाग बस स्टैंड स्थित होटल शिव पैलेस में, पुलिस को सूत्रों से अवैध गतिविधियों के संचालित होने की कई दिनों से जानकारी मिल रही थी। शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे पुलिस ने होटल शिव पैलेस पर दबिश दी, दबिश के दौरान होटल शिव पैलेस के सेकंड फ्लोर पर एक कमरे में एक युवक एवं युवती को संदिग्ध अवस्था में पुलिस ने पुछताछ के लिए अपनी अभिरक्षा में लिया हैं। प्रारंभिक पुछताछ में पता चला है की संदिग्ध युवक देवास का रहने वाला है तथा युवती बडनगर शहर के निकट लगने वाले गांव की हैं, उक्त गांव बड़नगर उज्जैन रोड़ पर स्थित होकर, उक्त युवती ग्राम के एक प्रतिष्ठित परिवार की बताई जा रही है । दोनों संदिग्धों (युवक युवती) को पुलिस उक्त होटल से पुलिस थाना बड़नगर पर ले कर गयी थी,। प्रारंभिक पुछताछ पश्चात युवती को पुलिस ने युवत

पूर्व विधायक गंगाराम परमार का हुआ निधन,शोक लहर छाई

Image
  (चुन्नीलाल परमार) उज्जैन / घटिया विधानसभा में भाजपा से रहे पूर्व विधायक , श्री गंगाराम परमार का अ स्वस्था के चलते  आज निधन हो गया है। श्री परमार के निधन की जानकारी जैसे ही सामाजिक/ राजनीतिक स्तर पर पहुंची , शोक लहर छा गई है। दिवंगत परमार के प्रति शोक सभा/ शोक संवेदना व्यक्त करने  का तांता लग गया है। दिवंगत पूर्व विधायक परमार, गुजराती समाज से तत्कालीन समय में मालवांचल के प्रथम व्यक्ती थे, जिन्होंने भाजपा में अपना विश्वास जताकर विधायक पद हासिल किया था। इनकी अंतिम संस्कार यात्रा आज दिनांक 9 जनवरी को गृह गांव मूंजा खेड़ी (उज्जैन) से तड़के दो पहर पूर्व प्रस्थान कर उज्जैन स्थित चक्रतिर्थ घाट पर पहुंचेगा, तथा वहीं अंतिम संस्कार किया जाएगा।

बहुचर्चित झिंझर कांड में बना आरोपी आरक्षक खोड़े की केंद्रीय जेल भेरूगढ़ में दिल का दौरा पड़ने से मौत।

Image
बहुचर्चित झिंझर कांड में बना आरोपी आरक्षक खोड़े की केंद्रीय जेल भेरूगढ़ में दिल का दौरा पड़ने से मौत। उज्जैन में बहुचर्चित शराब कांड के मामले में आरक्षक स्वदेश खोड़े केंद्रीय जेल ब खंड  15 नंबर बेरंग भेरूगढ़ में बंद था रात 2:40 के करीब उसको दिल का दौरा पड़ा सूचना मिलते ही केंद्रीय जेल सुप्रिडेंट श्रीमती अलका सोनकर मौके पर पहुंच कर तुरंत प्राथमिक उपचार प्रारंभ कर हेतु जिला चिकित्सालय उज्जैन रेफर कर दिया गया लेकिन हार्ड अटैक के चलते डॉ बचा नहीं पाए और उसकी मौत हो गई

एसपी शुक्ल ने रचा जिले में इतिहास 100 प्रतिशत अपराधों का निराकरण में से कुल 4.6 प्रतिशत अपराध ही पेंडिग

Image
उज्जैन। एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने उज्जैन का कार्यभार संभालते ही जिले का आपराधिक ग्राफ 95% गिरा दिया है नए वर्ष में भी इसी तरह की गुंडा बदमाश विरोधी कार्रवाहियां जारी रहेंगी। साथ ही महज 2 माह में पुलिस कप्तान सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने 7 हजार 8 सौ अपराधों का निराकरण किया है आपराधिक मामलो में जिनकी चार्जशीट न्यायालय में कोरोना महामारी के चलते प्रस्तुत नहीं हो सकी थी उन्हें भी जिला सत्र न्यायाधीश से बातचीत कर समन्वय बिठाकर लगभग 8 हजार मामले न्यायालय में प्रस्तुत कर दिए है। पिछले वर्ष 15,312 अपराध दर्ज थे जिनमें से पुलिस कप्तान शुक्ल के पदभार ग्रहण करने के उपरांत 4 हजार मामले दर्ज हुए थे वर्तमान में आज दिनांक तक कुल 683 अपराध ही पेंडिंग है जो उज्जैन के इतिहास में पहली बार हुआ है हमारे संवाददाता से आज विस्तृत चर्चा में पुलिस कप्तान उक्त जानकारी दी गयी। वही एसपी शुक्ल ने यह भी बताया कि यह चमत्कार मोटिवेशन है जो भी पुलिस कर्मी अच्छा कार्य कर रहे है उन्हें जल्द ही विभाग की ओर से सम्मानित किया जावेगा।

कोरोना काल में आमजन की सेवा करने व अपराधों पर अंकुश लगाने को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों का हुआ सम्मान- अजय क्रांति

Image
उज्जैन। कोरोना काल में अपनी सेवाओं से देश के गरीब व विभिन्न वर्गों के परिवारों को हर संभव मदद कर पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों ने देश के इतिहास में एक नया इतिहास रच आमजन के हृदय में एक स्वच्छ छवि का निर्माण किया है जिसके चलते आज इसी क्रम में उज्जैन पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी /कर्मचारियों का सम्मान पत्र प्रदान कर स्वागत किया गया साप्ताहिक अजय क्रांति समाचार पत्र संस्थान के समूह ने प्रशंसा पत्र प्रदान कर कोरोना वॉरियर्स का खिताब दिया जिसमें मुख्यरूप से संस्थान के संपादक- अजय सिंह चौहान,उप संपादक-राजवीर सिंह चौहान, संभागीय ब्यूरो- जगदीश परमार, निहारिका वाणी समाचार पत्र के संपादक वीरेंद्र ठाकुर जी राहुल मिश्रा,दीपक जी ने उपस्थित होकर उक्त सम्मान पत्र देकर उज्जैन पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) अमरेंद्र सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) आकाश भूरिया,कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला, कंट्रोलरूम प्रभारी उपनिरिक्षक संजय सिंह राजपूत को सम्मानित किया।

अवैध परिवहनकर्ताओं पर रहेगी खनिज के साथ प्रशासन की नजर - 42 में से 26 खदानों पर लगेंगे चैक पोस्ट, बगैर रॉयल्टि वाले वाहनों पर होगी चालानी कारर्वाई - राजस्व बढ़ाने प्रषासन ने उठाए कदम, जारी किए आदेश

Image
  _________________________________________   गोविंद शर्मा _________________________________________ शाजापुर। खनिज संपदा को बचाने और खनिज माफियाओं पर नकेल कसने के लिए प्रदेश शासन ने रेत खदानो को ठेके पर देने का निर्णय लिया है। जहां ठेकेदार के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी भी इनकी निगरानी करेंगे। रजिस्टर्ड ठेकेदार ही रेत का या खनिज संपदा का भंडारण और परिवहन कर सकेंगे। यदि इसके अलावा कोई अन्य व्यक्ति इसका दोहन करते हैं तो प्रशासन द्वारा चालानी कारर्वाई की जाएगी। वहीं चैक पोस्ट भी लगाए जाएंगे ताकि कोई बिना रॉयल्टि के खनिज संपदा का अवेैध परिवहन न कर सके। गौरतलब है जिले में खनिज की 42 खदाने हैं। इनमें से फिलहाल 26 खदानों पर चेक पोस्ट लगाने के निर्देश दिए गए हैं। यहां से यदि कोई बिना रॉयल्टि के वाहन ले जाता है तो उसके खिलाफ चालानी कारर्वाई की जाएगी। साथ ही कड़ी कारर्वाई भी की जाएगी। वही इन रेत खदानों पर जहां ठेकेदार तो निगरानी करेंगे ही। खदानों के प्रभारी अधिकारी का दायित्व संबंधित एसडीएम रहेंगे जिनकी देखरेख में इन चेक पोस्ट का संचालन होगा। रजिस्टर्ड ठेकेदार को होगा भंडारण का अधिकार खनिज अधिकारी