जुतीं बैल बन करके हल में, जाकर माँ-लाड़ी

 





ताती शक्ति जेष्ठ मास की, उगले सूरज आग।
तन में तनिक चैन नहीं पाते, जलें कृषक के हिस्से।
झर-झर झरते मेघ गगन से, बरसे मूसलधार।
हाड़ कंपाती ठंड में तन-मन, हो जाते हैं लाचार।
कैसे जोतें हल खेत में, गिरबी रखे हैं बैल।
विपदा का है घोर अंधरा, नहीं गुजराती गैल ।।
दुग्ध दूध का कर्ज 2.1 आगे आता है माँ।
सुख-दुख में सखी-सहचरी, सभाओं को वामा।
जुतीँ बैल बन कर हल में, जा माँ-लाड़ी।
तीनों मिलकर खींचे जा रहे हैं, गृहस्थी की गाड़ी।
बंजर धरती में हल-पहुंच कर, हलधर बनकर आते हैं।

रुक्ष-कुक्षि को रत्न-प्रकटलभा कर मोती उपजाएँ।
स्वेद-बदुओं से विचारित कर, पृथ्वी की प्यास बुझाएँ।

भारी के मोती बोकर सोने सी फसल उगा।
सभी जग के श्रेणियों रोग का, करें-औषधि उपचार। 

अन्न-प्रदाता कृषक-वैद्य क्यों, बेबस लाचार रहते हैं?
माँ सी ममता भरा दिल में, जो भोजन भर पेट बनाते हैं।
कैसा 'शील'! विधि की लाचारी, वही भूके सो जाते हैं?


रचयिता-शीलचंद्र शास्त्री, ललितपुर उ.प्र। 




Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

बिकने वाला नहीं टिकने वाला चुने जनप्रतिनिधि: श्री सिंह - कल कांग्रेस मनाएगी लोकतंत्र सम्मान दिवस, निकालेगी तिरंगा यात्रा