भाटपचलाना थाना प्रभारी, राघवेन्द्र सिंह कुशवाह की चुस्ती दुरुस्ती से , तीन 32 बोर अवैध पिस्टल के साथ, चार आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे "एसडीओपी खाचरौद श्रीअरविन्द सिंह ने, प्रेस कांफ्रेंस कर किया घटना का पटाक्षेप" "आरोपियों के कब्जे से एक कार भी जब्त"इस गिरोह के तार अन्य राज्यों से जुड़े होने की भी संभावना"

 








निलेश चुन्नीलाल परमार


भाटपचलाना (बड़नगर) यदि पुलिस की इच्छा शक्ति मजबूत हो ओर अपराधियों को राजनीति आश्रय मिला हुआ न हो तो, समाज में पनप रहे अपराध ओर अपराधियों की कमर टूटने में समय नहीं लगता है । सूत्रों से ज्ञात हुआ था की भाटपचलाना थाने के गश्ति दल द्वारा दिनांक २२ दिसंबर को सायंकाल, अवैध खतरनाक शस्त्रो की खरीद फरोख्त या आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से घूमते हुए कुछ लोगों को पकड़ा है । जिसका पटाक्षेप दिनांक २३ दिसंबर को भाटपचलाना पुलिस थाने पर, प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर एसडीओपी खाचरौद श्री अरविन्द सिंह द्वारा किया गया ।



श्री सिंह द्वारा बताया गया की जिला पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल  एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री आकाश भूरीया के निर्देशानुसार संपूर्ण उज्जैन जिले में अपराधियों पर नकेल कसने का अभियान चलाया जा रहा है ।
 इसी क्रम में भाटपचलाना थाना प्रभारी एस ,आई ,श्री आर ,एस, कुशवाह द्वारा थाना स्तर पर एक रोड़ गश्ति टीम ए एस आई श्री व्ही पी सिंह परिहार,प्र ,आ ,१६१५ श्री अरविन्द गणावा, आर,८९६ धर्मेन्द्र चौहान,आर,१८३५ राजेश सोयल को मिलाकर बनाई गई है । यह दल  नितदिन की भांति रोड़ गश्त पर निकला था , गश्त के दौरान गांव संडावदा ओर बड़ागांव के बिच एक सफेद रंग की कार आने की जानकारी मुखबिर द्वारा गश्ति दल को सायंकाल ५:३० बजे के लगभग सूचना मिली थी ।, मुखबीर द्वारा कार सवार लोग संदिग्ध होने की भी आशंका जाहिर की थी। बताएं  हुलिए एवं नंबर  अनुसार सफेद रंग की कार, गश्ति दल को आती दिखाई दी, कार का क्रमांक सी एफ-६६५५ को रोका गया जिसमें चार लोग बैठे हुए थे , जिनकी तलाशी लेने पर इनके पास से तीन पिस्टल ३२बोर एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके उनके पास प्राप्त अवैध तीन पिस्टल दो जिंदा कारतूस एक सफेद रंग की हुंडई क्रेटा कार जिसके नंबर एम पी -०७ सी एफ ६६५५ जब्त की गई जिसके उपर police का स्टीकर लगा हुआ था । चारों आरोपियों को दिनांक २३ को न्यायालय में पेश किया गया था , पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ के लिए समय न्यायालय से मांगा गया था , सूत्रों के अनुसार ख़बर मिली है की, माननीय न्यायालय द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए, चारों आरोपियों को दो दिन के लिए पुलिस रिमांड पर सोपं दिया है। पुलिस पुछताछ में चारों आरोपियों के तार अंतराज्यीय गिरोह से होने की पूर्ण संभावना है। चार गिरफ्तार ओर प्रारंभिक पुछताछ में दो नाम ओर सामने आएं हैं जो फरार हैं , पुछताछ में आरोपियों की फेहरिस्त लंबी होने की प्रबल संभावना बनी हुई हैं।  भाटपचलाना थाना भाटपचलाना का  प्रभार जब से एस आई राघवेन्द्र सिंह कुशवाह ने संभाला है, तब से इस पुलिस थाना अधीकार क्षेत्र में अपराध का ग्राफ तेजी से गिरा है , वहीं अपराधियों में पुलिस की दहशत बनी हुई है। थाना प्रभारी श्री कुशवाह ने चर्चा के दौरान बताया की मुझे मेरे वरिष्ठ अधिकारी जिला पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक महोदय एवं एसडीओपी खाचरौद श्री अरविन्द सिंह  का मार्गदर्शन समय समय पर मिलता रहता है वहीं थाने में उपलब्ध पुलिस बल का पुरा संहयोग मिल रहा है।

Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

बिकने वाला नहीं टिकने वाला चुने जनप्रतिनिधि: श्री सिंह - कल कांग्रेस मनाएगी लोकतंत्र सम्मान दिवस, निकालेगी तिरंगा यात्रा