सेंट्रल जेल की छत से कैदी ने लगाई छलांग,मौत..मामले में चार पुलिसकर्मी निलंबित

 




 


उज्जैन /भैरवगढ़ स्थित केंद्रीय जेल मैं चर्चित दुर्लभ कश्यप हत्याकाण्ड मे विचारधीन कैदी सिराजुद्दीन पिता ताजुद्दीन निवासी हैलावाडी ने आज सुबह करीब 7:30 पर जेल में बनी टावर पर चढ़कर छलांग लगा दी तथा सिर के बल गिरने से मौत हो गई, !!


 


बताया जा रहा है कि जेल की बैरक से रोजाना की तरह कैदियों को प्रार्थना के लिए बाहर लाया जा रहा था इस दौरान जेल पहरियों की नजर चुराकर कैदी टावर पर चढ़ा था !!


मामले में जेल सुप्रिडेंट अलका सोनकर ने 04 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है ,जेल में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कैदी पहले छत पर चढ़ा और उसके बाद उल्टे मुंह कूद गया। जिसके चलते उसके सिर में गहरी चोट आई जिससे मौत होना बताया जा रहा है !!


 


जेल अधीक्षक ने घटना के वक्त ड्यूटी पर मौजूद मुख्य पहरी गोवर्धन सिंह तथा पहरी नारायण तोमर, नारायण रघुवंशी, अर्जुन रघुवंशी को तत्काल निलंबित कर दिया है !!


घटना को लेकर जांच जारी है !!


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

बिकने वाला नहीं टिकने वाला चुने जनप्रतिनिधि: श्री सिंह - कल कांग्रेस मनाएगी लोकतंत्र सम्मान दिवस, निकालेगी तिरंगा यात्रा