मौत के सौदागर जिंझर के व्यापारी ‘शंकर कहार’ का गुलमोहर कॉलोनी में नवनिर्मित अवैध मकान तोड़ा
-----------------------------------------------------------
(वीरेंद्र ठाकुर संपादक )
-----------------------------------------------------------
उज्जैन। अवैध शराब जिंझर के व्यापारी मौत के सौदागर शंकर कहार के अपराधों का अन्त करने के लिये आज राजस्व, पुलिस एवं नगर निगम के संयुक्त अभियान में नानाखेड़ा स्थित गुलमोहर कॉलोनी में उसके नवनिर्मित अवैध मकान को ध्वस्त कर दिया गया।
जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा निरन्तर अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
इसी तारतम्य में शंकर कहार के साथ-साथ महाकाल थाना क्षेत्र की बेगमबाग कॉलोनी के बदमाश अन्ना उर्फ तोतला, जिसके विरूद्ध 27 अपराध जिनमें मारपीट, हत्या का प्रयास, अड़ीबाजी आदि शामिल है, का मकान भी ध्वस्त कर दिया गया है। साथ ही नाले पर किये गये उसके अतिक्रमण को हटा दिया गया है।
उक्त कार्यवाही कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के निर्देश पर की गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमरेंद्र सिंह ने बताया कि अपराधी एवं तस्कर शंकर पिता भेरूलाल कहार निवासी गलचा कॉलोनी पर महाकाल थाने में 23 अपराध पंजीबद्ध हैं, जिनमें अधिकांश आबकारी एक्ट, जुआ एक्ट एवं भादंवि की 325, 323, 294, 506 के तहत प्रकरण दर्ज हैं।
शंकर कहार पर कार्यवाही करते हुए गुलमोहर कॉलोनी स्थित उसका अवैध मकान ध्वस्त कर दिया गया। इसी तरह अन्ना तोतला उर्फ नासीर पिता मोहम्म्द हनीफ निवासी बेगमबाग पर अवैध शस्त्र रखने, मारपीट, जान से मारने का प्रयास, अवैध जुआ-सट्टा, सरकारी आदेश की अवहेलना के महाकाल थाने में कोई 27 प्रकरण दर्ज हैं। अपराधी अन्ना पर आर्म्सएक्ट, जुआ एक्ट, रासुका एवं भादंवि की 307, 147, 148, 149, 324, 504, 506 के तहत प्रकरण दर्ज किये गये हैं।