जब मृत्यु हो तो ....अखण्ड भारत में हो, इस उद्देश्य के साथ अब जय भारत मंच मध्यप्रदेश में जनजाग्रति का कार्य करेगा


 



 


-----------------------------------------------------------


 


     वीरेंद्र ठाकुर संपादक


 


-----------------------------------------------------------


 


उज्जैन / पर्यावरण संरक्षण के लिए जय भारत मंच कार्य करे, जल का अपव्यय न हो, प्लास्टिक मुक्त समाज हो... 5 लाख पौधे लगाने का संकल्प जय भारत मंच ले....


 


ये सभी संकल्प कल जय भारत मंच के राष्ट्रीय मार्गदर्शक ,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अखिल भारतीय सदस्य श्री इंद्रेश कुमार जी ने 22 नवम्बर को उज्जैन में जय भारत मंच मध्यप्रदेश के सदस्यों को दिलाये....


 



 


श्री इंद्रेश कुमार जी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत की एक इंच भूमि भी हमे वापस चाहिए, इसलिए अखण्ड भारत के लिए गाँव गाँव, सोशल मीडिया ,और प्रत्येक जन मानस में एक जन चेतना जाग्रत करने के लिए अभियान शुरू होना चाहिए और अखंड भारत के इस मिशन को मैं जय भारत मंच को सौप रहा हूं ।


 


उक्त कार्यक्रम में प्रीति बिरला प्रदेश अध्यक्ष महिला शक्ति ,अर्जुन सिंह,प्रदेश संगठन मंत्री, रितेश श्रोत्रिय प्रदेश महामंत्री, चन्दर सिंह सिसोदिया प्रदेश उपाध्यक्ष,अशेन्द्र मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष, शैलेन्द्र पवार प्रदेश मीडिया प्रभारी ,पंकज अटल प्रान्त अध्यक्ष ,जिगनेश पटेल प्रान्त महामंत्री, प्रदीप तिवारी सम्भाग अध्यक्ष,दीपिका चौहान प्रान्त अध्यक्ष महिला शक्ति, पुष्पलता गायकवाड़ प्रान्त महामंत्री महिला शक्ति, दीपक चौबे सम्भाग उपाध्यक्ष इंदौर, सजंय चुंडावत जिला अध्यक्ष मंदसौर, हेमन्त घनगोरिया जिला अध्यक्ष उज्जैन, कादिर बोहरा जिला अध्यक्ष खरगोन, दीपक मिश्रा महामंत्री मंदसौर, मंजूर अहमद महामंत्री उज्जैन, ममता मिश्रा अध्यक्ष महिला शक्ति जिला उज्जैन, अपेक्षा सिंह उज्जैन व जय भारत मंच के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे ।


उजयक्त कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्रीति बिरला अध्यक्ष मध्यप्रदेश महिला शक्ति ने दिया व आभार प्रदर्शन अर्जुन सिंह संगठन मंत्री मध्यप्रदेश ने किया । उक्त कार्यक्रम का संचलान रितेश श्रोत्रिय प्रदेश महामंत्री द्वारा किया गया ।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

बिकने वाला नहीं टिकने वाला चुने जनप्रतिनिधि: श्री सिंह - कल कांग्रेस मनाएगी लोकतंत्र सम्मान दिवस, निकालेगी तिरंगा यात्रा