स्वच्छ, सुन्दर सामुदायिक शौचालय अभियान के अन्तर्गत जिले की जनपद पंचायत खाचरौद को राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ
उज्जैन । स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में विगत वर्ष 2019 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राज्य, जिला, जनपद, ग्राम पंचायत को राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न श्रेणी में वर्चुअल रूप से कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए आज 2 अक्टूबर गांधी जयन्ती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री श्री रतनलाल कटारिया एवं राज्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। उज्जैन जिले में भी अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छ, सुन्दर, सामुदायिक शौचालय अभियान चलाया गया। इस अभियान में उक्त केटेगरी में राष्ट्रीय स्तर पर ब्लॉक लेवल केटेगरी में उज्जैन जिले की जनपद पंचायत खाचरौद को राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। उ
निर्माण, गुणवत्ता एवं सौन्दर्य के आधार पर ग्राम पंचायत रजला में निर्मित सामुदायिक स्वच्छता परिसर का चयन पुरस्कार के लिये किया गया। यह अभियान एक नवम्बर 2019 से 30 अप्रैल 2020 तक किया गया था। जिला स्तर पर एनआईसी हाल में उक्त पुरस्कार जिला पंचायत उज्जैन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना तथा जनपद पंचायत खाचरौद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने प्राप्त किया। इस अवसर पर जिला समन्वयक एसबीएम ग्रामीण श्रीमती कविता उपाध्याय तथा खण्ड समन्वयक जनपद पंचायत खाचरौद श्रीमती श्रद्धा किरनापुरे उपस्थित थीं। इस आशय की जानकारी स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला समन्वयक द्वारा दी गई।