कनासिया" में, यूवा खेल समन्वयक "शानू मकवाना" ने, हरि झंडी बताकर दौड़ का करवाया शुभारंभ
(चुन्नीलाल परमार )
तराना / उज्जैन जिले की तहसील तराना, के गांव कनासिया जिसे सैनिक गांव के नाम से भी जाना जाता हैं ।, मैं युवा खेल विभाग द्वारा, गांधी जयंती के उपलक्ष्य में आम जनों में स्वास्थ के प्रति सजगता के लिए,। युवाओं की दौड़ का आयोजन खेल मैदान कनासिया में किया गया था ।
दौड़ का शुभारंभ,खंड खेल युवा समन्वयक शानू मकवाना ने हरि झंडी बताकर फ्रिडम रन आयोजन का शुभारंभ जिला कल्याण अधिकारी श्री ओपी हारोड के निर्देशन में किया गया।
जिसमें गांव के सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया था।
इस अवसर पर विशेष रूप से श्री नरेन्द्र देथलीया, प्रदीप चावड़ा, संजय हरड़, अमित कटानिया, लियाकतअली,अकबर खान, देवेन्द्र चौहान उपस्थित थे।
श्री नरेन्द्र देथलीया ने खेल और अच्छे स्वास्थ्य के लिए खेलो की महत्ता को प्रतिपादित करते हुए संबोधन दिया ।
वहीं खंड खेल समन्वयक शानू मकवाना ने खेलों में युवाओं की भागीदारी और उसके महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला।
खेल समन्वयक शानू मकवाना ने बताया कि आम जन को स्वास्थ्य के प्रति सजगता रखने के लिए ,भारत सरकार ने,पुरे भारत वर्ष में १५ अगस्त से २ अक्टूबर तक फ़ीट इंडिया फ्रिडम रन के नाम से आयोजन करवाये है। आजका आयोजन उसी योजना का भाग है।
कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र देथलिया ने किया एवं आभार शानू मकवाना ने प्रकट किया।