रश्मि गुर्जर अखिल भारतीय महिला गुर्जर महासभा जिला अध्यक्ष मनोनीत।


 



 


(मयंक गुज्जर )


उज्जैन। अखिल भारतीय महिला गुर्जर महासभा की जिला अध्यक्ष आरती पटेल ने जिला अध्यक्ष के पद पर रश्मि राहुल गुर्जर को 3 वर्ष के लिए मनोनीत किया ।


मनोनीत अध्यक्ष रश्मि गुर्जर ने प्रदेश अध्यक्ष आरती पटेल आभार व्यक्त किया, कहा कि गुर्जर समाज को नई दिशा देने व महिला शक्ति को शसक्त बनाने की दिशा में हर सम्भव प्रयास करूंगी । नव मनोनित जिला अध्यक्ष को समाजनो व मित्रो ने बधाई दी ।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

बिकने वाला नहीं टिकने वाला चुने जनप्रतिनिधि: श्री सिंह - कल कांग्रेस मनाएगी लोकतंत्र सम्मान दिवस, निकालेगी तिरंगा यात्रा