रश्मि गुर्जर अखिल भारतीय महिला गुर्जर महासभा जिला अध्यक्ष मनोनीत।
(मयंक गुज्जर )
उज्जैन। अखिल भारतीय महिला गुर्जर महासभा की जिला अध्यक्ष आरती पटेल ने जिला अध्यक्ष के पद पर रश्मि राहुल गुर्जर को 3 वर्ष के लिए मनोनीत किया ।
मनोनीत अध्यक्ष रश्मि गुर्जर ने प्रदेश अध्यक्ष आरती पटेल आभार व्यक्त किया, कहा कि गुर्जर समाज को नई दिशा देने व महिला शक्ति को शसक्त बनाने की दिशा में हर सम्भव प्रयास करूंगी । नव मनोनित जिला अध्यक्ष को समाजनो व मित्रो ने बधाई दी ।