मुख्यमंत्री किसान संम्मान निधि योजना में सत्यापन के एवज में रिश्वत ले रहा था ,पटवारी... SDM ने निलंबित किया
सागर / सागर जिले की खुरई तहसील के ग्राम भरछा से एक पटवारी का खुले आम रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने का मामला सामने आया है ।!
पटवारी मुख्यमंत्री किसान संम्मान निधि योजना के आवेदनों के सत्यापन के एवज में सौ सौ रुपये की रिश्वत ले रहा था !।
पटवारी सुरेंद्र यादव रिश्वत काण्ड की जांच कराई, जिसमे किसानों से रिश्वत लेने की बात सच निकली । !
जांच के बाद एसडीएम ने पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया !!