मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का, हो रहा है पंजीयन

 



 



   


(निलेश चुन्नीलाल परमार )


बड़नगर / उज्जैन जिले की तहसील बड़नगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत मलोड़ा में दिनांक 24 सितंबर से हल्का नंबर 02 / 03 के पटवारी मनीष गुप्ता एवं "ग्राम पंचायत मलोड़ा के सचिव भंवर सिंह राठौर सहायक सचिव लोकेंद्र परिहार एवं सहयोगी स्टाफ दिनेश गुजरवाड़ीया द्वारा योगदान देकर, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लिए किसानों का पंजीयन कार्य कर रहे हैं।यह कार्य सतत् जारी रहेगा, जबतक संपूर्ण पात्र किसानों का पंजीयन कार्य पूर्ण ना हो जाए।


 



 


किसानों को जैसे ही जानकारी मिली पंजीयन होने की ,पंजीयन स्थान पर किसानों की भिड़ लग गई । कोविड 19 नियंत्रण के निर्देशो को देखते हुए । , सोशल डिस्टेन्स एवं मूंह पर मास्क लगाएं रखने की हिदायतें देते हुए, ग्राम कोटवार भेरू लाल मकवाना को देखा सूना गया।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

बिकने वाला नहीं टिकने वाला चुने जनप्रतिनिधि: श्री सिंह - कल कांग्रेस मनाएगी लोकतंत्र सम्मान दिवस, निकालेगी तिरंगा यात्रा