खनन माफियो के कारण, जा रही है जानें मासूमो की

 



 



   


                (चुन्नीलाल परमार )


बड़नगर /भाटपचलाना अनियंत्रित खनन माफिया ओर नियमों को तिलांजली दे कर धन कमाने वाले सडक निर्माण करने वाले ठेकेदारों के कारण,कंई मासूमो के प्राण हरण कर रहे हैं । एसी ही दूखद घटना घटी है, पुलिस थाना भाटपचलाना के अंतर्गत गांव अजडावदा के कृषक छतर सिंह पंवार के दो मासूम बच्चों के साथ । हुआ यूं कि दिनांक 02 वार बुधवार को छतर सिंह पंवार के पुत्र उमेन्द्र सिंह व युवराज सिंह चाय देने के लिए पिता जी को खेत पर जा रहें थें , खेत अजडावदा से दो किलोमीटर दूर रावदिया गांव के पास था । दोनों भाई साईकिल पर सवार होकर जा रहें थें । रास्ते में पडने वाले नाले को पार करते वक्त एक भाई जो साईकिल सवार था,साईकिल सहीत नाले में गिर गया ओर पास ही बने गहरे पानी से भरे गड्ढे में गिरकर डूबने लगा, संभवत एक भाई दुसरे को बचाने के प्रयास में दोनों भाई गहरे गड्ढे में डूब गए । सनद रहे मृतक दोनों भाई कक्षा (5) पांचवी ओर (3)तीसरी में अध्ययन रत थें ,जिनकी आयु 11,09 वर्ष थी ।


 



 


पिता के घर आने पर दोनों भाई घरपर नहीं मिलें तब जाकर खोजबीन चालु की, मौके पर जाकर देखा, दोनों भाई गड्ढे में तैरते हुए मृत अवस्था में मिलें ।


 


दोनों बेटो की असामयिक दूखद मृत्यु से छतर सिंह पंवार के घर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा ओर पूरे गांव में मातम पसर गया । मौके पर भाटपचलाना पुलिस थाने के थाना प्रभारी राघवेन्द्र सिंह कुशवाह मय बल के पहुंच गए, पंचनामा बनाकर दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए चिकीत्सालय पंहुचाया,पोस्टमार्टम पश्चात दोनों बच्चों की मृत देह को परिवार के सुपुर्द अंतिम संस्कार के लिए कर दिया गया है ।मर्ग कायम कर प्रकरण को अनुसंधान में ले लिया है ।


 


सनद रहे छतर सिंह पंवार के परिवार में दो पुत्र दो पुत्रियां पति पत्नि सहित छह सदस्य थें जिनमें दोनों पुत्रों का निधन एक साथ हो गया है ।


एसी ही दूखद घटना, मंगलवार को उज्जैन के निकट गांव बमोरा में घटीत हुई है,। इस गांव में भी पानी के गड्ढे में गिरकर डूबने से दो बच्चों की मोत हो चुकी हैं ।


शासन प्रशासन की उदासीनता के कारण जहां देखों वहां खनन माफियाओ द्वारा बे तरदीब गड्ढे आबादी क्षेत्र के करीब ओर सडकों के निकट छोड़ दियें गयें हैं, जिसके कारण आयें दिनों एसी अप्रिय घटनाओ का सामान करना पड रहा है ।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

बिकने वाला नहीं टिकने वाला चुने जनप्रतिनिधि: श्री सिंह - कल कांग्रेस मनाएगी लोकतंत्र सम्मान दिवस, निकालेगी तिरंगा यात्रा