बड़नगर विधायक मुरली मोरवाल द्वारा ,किया गया ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा

 


         



   


               (चुन्नीलाल परमार )


बड़नगर /भाटपचलाना अति वृष्टि एवं बिमारी के कारण किसानों की फसल हुई चौपट का, जायजा लेने के लिए बड़नगर विधान सभा क्षेत्र के विधायक मुरली मोरवाल ने ग्राम जादंला,सैमल्या,सिगावदा,भेरु पचलाना,रनावदा,मिडंका,रावदिया,खरसौदकला,सिसोदीया,सलवा,चिरोला,लिम्बास,काज्या खेडी,बादंरबेला,मलोडा, भाटपचलाना,नौगांवा का दौरा कर किसानों से संपर्क कर सोयाबीन फसल की जानकारी ली, साथ ही ग्रामीणों की अन्य समस्याओं को भी सुना ।


 


गांव मलोड़ा में किसान सबल सिंह सिसोदीया, विक्रम सिंह सिसोदीया, दिलीप पाटीदार,पारस पाटिदार,शंकरलाल पाटीदार,प्रेम शंकर शर्मा, विक्रम सिंह चावडा,पवन प्रजापत आदि किसानों से विस्तृत चर्चा की ग्राम पंचायत मलोड़ा के सरपंच मदनलाल पाटिदार ने गाँव की विभिन्न समस्याओं को विस्तार से बताया जिसका निदान करने का आश्वासन विधायक मोरवाल ने दिया है ।


 


ग्राम पंचायत बनबनी के सरपंच दिनेश जाट ने भाटपचलाना पुलिस की कार्य व्यवहार संबधित विस्तार से चर्चा कर हाले बंया किया हैं, जिसपर विधायक मोरवाल ने जिला पुलिस अधीक्षक को स्थिति बताकर समस्या निदान करने का आश्वासन दिया है ।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

बिकने वाला नहीं टिकने वाला चुने जनप्रतिनिधि: श्री सिंह - कल कांग्रेस मनाएगी लोकतंत्र सम्मान दिवस, निकालेगी तिरंगा यात्रा