उज्जैन में लूट के बाद हत्या.. फैली सनसनी


घटना की सूक्ष्मता से जांच आवश्यक !!


 


उज्जैन /गांव से दूर खेत पर बने मकान में बीती रात पति पत्नी एवं दो बच्चे थे!!


देर रात घर में घुसकर एक लाख नगद,एवं मोटरसाइकिल लूट ले गए !!


चिंतामन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आकासौदा में टीकमसिंह ठाकुर (40) के घर लूट की नीयत से आए अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया !! व 1लाख नगद रुपए ले उड़े !।


लुटेरों के हमले में गंभीर रूप से घायल टीकम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई !।


जानकारी मिलते ही एसपी मनोज कुमार सिंह, एएसपी रूपेश दिवेदी, सीएसपी रजनीश कश्यप,चिंतामन जवासिया थाना प्रभारी महेंद्र मकाश्रे ,साइबर सेल प्रभारी विक्रम सिंह चौहान टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे !!


मृतक की पत्नी पुष्पा ने पुलिस को बताया कि लुटेरे अलमारी में रखे एक लाख लूट गए तथा पति की हत्या कर दी !!


 


एएसपी के अनुसार हत्या हुई तो है,परंतु घटना की सभी बिंदुओं पर सूक्ष्मता से जांच की जा रही है, जिससे कि घटनाक्रम स्पष्ट हो सके !!


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

बिकने वाला नहीं टिकने वाला चुने जनप्रतिनिधि: श्री सिंह - कल कांग्रेस मनाएगी लोकतंत्र सम्मान दिवस, निकालेगी तिरंगा यात्रा