उज्जैन के डाक्टर दंपति की, इकलौती डाक्टर बेटी का कोरोना से हुआ दुखद निधन-

 



 



 


 चुन्नीलाल परमार


इन्दौर / कभी-कभी ईश्वर एसी लीला रचता है जिसे देख सुनकर सब स्तम्भ रह जातें हैं , जब ऐसे वाकिये आते हैं सामने । उज्जैन इन्दिरा नगर निवासी डाक्टर नवीन गुजराती की एक मात्र पुत्री ,उद्योगपति अनील गुजराती ओर शिक्षिका श्री मती प्रेम लता की प्यारी भतीजी, एवं दिवंगत हीरालाल गुजराती हेड कांस्टेबल की पोत्री अपने माता-पिता की इकलौती संतान होकर स्वयं डाक्टर थी, कुमारी अदिति गुजराती का कोरोना संक्रमण से आज दिनांक 14 अगस्त को सुबह दुखद निधन हो गया है । सनद रहे दिवंगत सुश्री अदिति स्वयं चिकित्सक थी ओर उनके माता पिता भी चिकित्सक होकर इन्दौर में निजी चिकित्सालय में मरीजों का इलाज करते हैं । सामान्य बिमारी के चलते जांच करवाने पर,सु श्री डाक्टर अदिति की बीमारी जांच में कोरोना संक्रमण के लक्षण पायें जाने पर, पांच दिन पूर्व ही अरविंदो चिकित्सालय इन्दौर में भर्ती करवाया गया । , चार दिन से जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा हुआ था । जिनका आज निधन हो गया,। सुनते से ही इस्ट मित्र ओर देश भर के गुजराती समाज में शोक की लहर छा गई है ।


वहीं माता पिता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा ।


डाक्टर अदिति गुजराती के दुखद निधन पर मेरी ओर से अश्रुपूर्ण श्रदाँजलि हैं, इस दुखद घडी में मेंरे सहित मेरा परिवार ओर गुजराती समाज की सद्भावना डाक्टर अदिति के परिवार के साथ हैं ।


परम पिता परमेश्वर, दिवंगत बिटिया रानी अदिति गुजराती की पवित्र आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें । ओउम् शांति शांति शांति चुन्नीलाल परमार



Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

बिकने वाला नहीं टिकने वाला चुने जनप्रतिनिधि: श्री सिंह - कल कांग्रेस मनाएगी लोकतंत्र सम्मान दिवस, निकालेगी तिरंगा यात्रा