तेज बारिश ओर हवा से पैड़ के आगोश में समाई कार-
( निलेश चुन्नीलाल परमार )
रतलाम / हल्की बौछारो के चलते, वर्षा ऋतु का योवन गुजर गया,ढलती आयु में वर्षा ऋतु ने, किसानों के चेहरों पर रौनक लाने का तनिक जतन किया है ।
आज तडके रतलाम में तेज हवा के झोंको के साथ तेज बारिश हुई, इसी के चलते, कालेज रोड़ आरोग्य हास्पीटल के सामने एक वृक्ष तने तोड़ 'कार, पर गिर गया, जिससे कार पूरी तरह नेस्तनाबूत हो गयीं हैं । गनीमत रही की उक्त कार में कोई व्यक्ति बैठें हुए नहीं थे, नहीं तो बडी घटना होना संभव था । व्यस्ततम स्थान ओर मार्ग होने के बावजूद कोई जन हानि नहीं हुई है यह हम सबके लिए कुशल संदेश हैं ।