स्कूटी सवार, की कार की टक्कर मे ,एक मृत दो गंभीर रूप से घायल,इलाज के दौरान दोनों ने तोड़ा दम तीनों ही मृतक ,अपने अपने पिता के एक एक पुत्र ही थें-

 




 


 


 


 चुन्नीलाल परमार


रतलाम / रतलाम स्टेशन रोड रतलाम में दिनांक 20 अगस्त की रात को तेज रफ्तार कार ने, स्कूटी सवार को जोर से टक्कर मार दी जिसके कारण स्कूटी सवार आनंद कालोनी सैयद शान अली आयु 17 वर्ष की मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गयी हैं, वहीं दो अन्य स्कूटी सवार चेतन पिता बलवन्त सक्तावत 17 नि, आनंद कालोनी रतलाम ओर हर्ष पिता देवेन्द्र राव आयु 16 वर्ष निवासी, धीरज शाह नगर रतलाम गंभीर रूप से घायल हो गयें थें । जिन्हें तत्काल लोगों ने मदद कर चिकित्सालय उपचारार्थ पहुँचाया था , उपचार के दौरान स्कूटी सवार घायल हर्ष ओर चेतन दोनों की भी मृत्यु हो गयी हैं ।


बताया जाता हैं की, तीनों ही मृतक युवक आपस में गहन मित्र होकर ,वहीं अपने अपने माता-पिता के एक एक कुलदीपक (पुत्र ) ही थें ।


पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को अनुसंधान में ले लिया है । वहीं कार को जब्त कर लिया गया । स्कूटी के अनियंत्रित होने के कारण हादसा हुआ सा प्रतीत हो रहा है । वहीं कार की रफ्तार अ नियंत्रित रखकर ,कार चालक ने तीनों स्कूटी सवारों की जान को काल गा गाल बना कर कार चालक ढकार गया है ।


घटना पुरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी हैं ।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

बिकने वाला नहीं टिकने वाला चुने जनप्रतिनिधि: श्री सिंह - कल कांग्रेस मनाएगी लोकतंत्र सम्मान दिवस, निकालेगी तिरंगा यात्रा