श्री विनोद पंवार बने राष्ट्रीय गौरक्षा विभाग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष-
चुन्नीलाल परमार
बड़नगर - उज्जैन जिलें की बड़नगर तहसील के गांव औरडी (खरसौद कला ) के कलमस माता हील्स पर स्थित, श्री नाथ गौशाला के संचालक सदस्य ओर राष्ट्रीय गौरक्षा विभाग के राष्ट्रीय प्रवक्ता, योगी मानक नाथ जी की अनुशंसा पर, गांव भूवासा निवासी शिक्षक ओर समाज सेवी श्री विनोद पंवार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है ।
अध्यक्ष डाक्टर भवंर चौधरी (जस्सा खेडी) को बनाया गया,। ये दोनों पदाधिकारी संगठन का विस्तार एवं गौशाला निर्माण संबधित व्यवस्था संसाधनों ओर संस्था का रजिस्ट्रेशन आय व्यय तथा देश भर में गौरक्षा हेतू प्रचार प्रसार आदि कार्य करेंगे ।
उक्त जानकारी श्री पंवार ने एक भेंट के दौरान बताई हैं ।