पैट्रोल पंप का हुआ आज शुभारंभ, उपभोक्ताओं को मिली राहत-


 



 


(चुन्नीलाल परमार)


बड़नगर /(उज्जैन ) उज्जैन जिलें की तहसील मुख्यालय बड़नगर से व्हाया सुदंराबाद उन्हेल पहुंच मार्ग तक सुदंराबाद से खरसौद कला तक तीन पैट्रोल पंप संचालित हैं,किन्तु खरसौद कला से उन्हेल पहुंच ने वाले 20 कि ,मी, के मध्य मात्र एक पैट्रोल पंप चिरौला में ही था ,जो लगभग छह माह से बंद पडा है।, जिसके कारण उपभोक्ताओं को इंधन लेने के लिए उन्हेल या खरसौद कला आना जाना पढता था । जिसके कारण उपभोक्ताओं को धन ओर समय दोनों अनावश्यक व्यय होता था ।


खरसौद कला उन्हेल पहुंच सडक से लगा हुआ, गांव पिपलोदा पंथ तहसील खाचरौद में (राठौड़ खेडी ) मोड पर,आज नया मारुति पैट्रोल पंप का शुभारंभ हुआ है ओर इंधन विक्रय करने का शुभारंभ भी कर दिया। जिसके कारण उपभोक्ताओं को खुशी हुई है वहीं सूविधा का स्वागत भी ।


पैट्रोल पंप संचालक अशोक पटेल ने बताया कि ,उपभोक्ताओं की समस्याओं को देखते हुए, हमने पैट्रोल पंप स्थापित ओर संचालन करने की ओर ध्यान दिया है,ताकि क्षेत्र के पैट्रोल डिजल उपभोक्ताओं को गुणवत्ता युक्त इंधन उपलब्ध हो सकें ।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

बिकने वाला नहीं टिकने वाला चुने जनप्रतिनिधि: श्री सिंह - कल कांग्रेस मनाएगी लोकतंत्र सम्मान दिवस, निकालेगी तिरंगा यात्रा