कुमारी भावना साकंला का, इन्स्पायर अवार्ड के लिए हुआ चयन

 




बड़नगर / उज्जैन जिलें की तहसील बड़नगर के अंतर्गत भाटपचलाना में संचालित ,ज्ञान गंगा हायर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में अध्ययन कर, कुमारी भावना पिता श्री भवंर सिंह साकंला ने कक्षा 12 वीं 91% अंकों से उत्तीर्ण कर के , शासन की योजनाअन्तर्गत, मध्यप्रदेश में एक प्रतिशत छात्र / छात्राओं में स्थान प्राप्त किया है। तदानुसार माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा कुमारी भावना साकंला को इन्स्पायर्ड स्कालरशीप की पात्रता प्रदान की हैं। इस अवार्ड के तहत, विश्वविद्यालय के अधीन महाविद्यालय में आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए *कुमारी भावना साकंला को 80 हजार रुपये की छात्रवृत्ति शासन द्वारा प्रदाय की जायेगी।


विद्यालय तथा संकुल केन्द्र भाटपचलाना का नाम रोशन करने के लिए छात्रा कुमारी भावना साकंला एवं (अभीभावक) इनके दादा जी अनूप सिंह साकंला का सम्मान संकुल प्राचार्य रतनलाल जी मसार , ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल के संचालक लाभ सिंह सलूजा,सरपंच दीपक रुनवाल, वरिष्ठ पत्रकार मोहन सोलंकी, पत्रकार रोनक जैन,निलेश जैन,चुन्नीलाल परमार, शंकरलाल बोरीवाल,नीतिन पंड्या,ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डाक्टर अनिल पाटिदार, डाक्टर सुनील परमार ने किया ओर कुमारी भावना साकंला के उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं ज्ञापित की हैं ।


कार्यक्रम के सूत्रधार धिरज सिंह सलूजा थें ,वहीं आभार सुदीप सिंह सलूजा ने प्रकट किया ।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

बिकने वाला नहीं टिकने वाला चुने जनप्रतिनिधि: श्री सिंह - कल कांग्रेस मनाएगी लोकतंत्र सम्मान दिवस, निकालेगी तिरंगा यात्रा