खरसौद कला में हुये विवाद में घायल युवक को,बड़नगर चिकित्सालय से इन्दौर किया रेफर, पुलिस ने किया अपराध पंजीबद्ध-
(चुन्नीलाल परमार)
बड़नगर -( उज्जैन )पुलिस थाना भाटपचलाना के अंतर्गत खरसौद कला में दिनांक 31 जुलाई की रात्रि में लगभग 8:30बजे हुए हमले में घायल युवक सतीश पिता तेजाराम आयु 26 वर्ष जाति धोबी को गंभीर हालत होने से बड़नगर चिकित्सालय से इन्दौर उपचार के लिए किया हैं रेफर ।, सनद रहे लोक डाउन समय मे किसी बात को लेकर आहत युवक सतीश पिता तेजाराम पर जीवन,राम सिंह,गोपाल पिता फक्का,राम किशन पिता कारु,जुझार पिता भग्गा मुकेश ,जितेन्द्र आदि जाति चौधरी ने, एक मत होकर धोबी धर्मशाला के पास सतीश पर हमला कर दिया था, जिसके कारण गांव में दशहत का माहोल बन गया,।
जानकारी मिलते ही एसडीओपी खाचरौद एवं थाना प्रभारी भाटपचलाना राघवेन्द्र सिंह कुशवाह, दल बल सहीत घटना स्थल खरसौद कला घटना स्थल पर पहुंच गए थें ,तथा आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया ।
दिनांक 01/8/2020 को पुलिस ने कायमी की आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना भाटपचलाना ने घटना दिनांक के एक दिन पश्चात 01 अगस्त को आरोपियों के विरुद्ध भादवि की धारा 323,506,294,147 में अपराध क्रमांक 442/2020 पंजीबद्ध किया गया ।
फरियादी को चौटे गंभीर अपराध पंजीबद्ध सामान्य धाराओं में, हमले में घायल सतीश परमार को बड़नगर चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था, घायल युवक सतीश पिता तेजाराम गंभीर चौटे होने ओर स्वास्थ्य की बिगड़ती स्थिति चिंताजनक होने पर, बड़नगर चिकित्सालय से इन्दौर किया गया है रेफर । चिकित्सक रिपोर्ट ओर आहत सतीश के स्वास्थ्य की गंभीर स्थित को देखते हुए, पुलिस द्वारा आरोपियों पर धारा बढाई जाने की संभावना हैं ।