उज्जैन जनपद पंचायत में पदस्थ पीसीओ श्री मती लता चौहान का निधन-


  चुन्नीलाल परमार


उज्जैन / जिलें की जनपद पंचायत उज्जैन में पदस्थ हंसमुख मिलन सार व मृदुभाषी पंचायत समन्वय अधिकारी श्री मती लता चौहान मैडम का आज निधन हो गया है।


जानकारी मिलते ही, त्रि स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के कर्मचारी ओर अधिकारीयो में शोक की लहर छा गई ।विभागीय विश्वनिय सूत्रों से ग्यात हुआ है की चौहान मैडम कोरोना संक्रमण, से प्रभावित थें । ,जिनका इलाज इन्दौर में करवाया गया ,उपचार से स्वस्थ हो गयें थें, चिकित्सालय से डिस्चार्ज करदिया गया , घर आने के बाद कोरोना ने अचानक पुनः किया आक्रमण ओर लता चौहान मैडम के पूरे परिवार को कर दिया शोकाकुल ।


सनद रहे कोरोना महामारी ने जानकारी अनुसार आगर शाजापुर ,,सतना,खरगोन ओर उज्जैन सहित पांच पंचायत समन्वय अधिकारी की जान लेली हैं । जिसके कारण त्रि स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था की इकाई के समस्त अधिकारी कर्मचारी भयभीत हैं ओर स्वयं ओर परिवार के जीवन को लेकर काफी चिंतित भी हैं । कोविड 19 के अंतर्गत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के समस्त अधिकारी कोरोना जेसी महामारी में स्वयं के साथ परिवार की जान भी खतरे में डालकर दिन रात अपने कर्तव्य निर्वहन करने में लगें हुए हैं । ग्रामीण क्षेत्रों में त्रि स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के कर्मचारी ओर अधिकारी क्रमश: ग्राम रोजगार सहायक /सचिव / पीसीओ / एडीओ / तकनीकी स्टाप /सीईओ के साथ कार्यालयीन स्टाप अपनी पुरी ताकत से कोरोना से लडकर लोगों की जान बचा रहें हैं । दिवंगत लता चौहान मैडम को मेरी ओर से सादर श्रद्धांजलि अर्पित हैं ।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

बिकने वाला नहीं टिकने वाला चुने जनप्रतिनिधि: श्री सिंह - कल कांग्रेस मनाएगी लोकतंत्र सम्मान दिवस, निकालेगी तिरंगा यात्रा