शाजापुर जिलें की मो,बडोदिया ज,पं, पंचायत से डायल 181 का उडाया जा रहा है मखोल-
शाजापुर /मध्यप्रदेश शासन ने जनता की समस्याओं के निदान हेतु डायल 181 योजना लागू की हैं, किन्तु इसको कितना गंभीरता से जनपद पंचायत मो,बडोदिया के अधिकारी ले रहे हैं जिसकी मिसाल देना यहाँ उपयुक्त समंझ रहा हूँ- जनपद पंचायत के मो,बडोदिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत भाडेडी के द्वारा सीसी रोड निर्माण कार्य पर निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव ने तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति के अतिरिक्त 1,20,655=00 अधिक निकालकर सरकारी धन को निजि हित में उपयोग किया है, जिसकी शिकायत डायल 181 पर शिकायत कर्ता द्वारा दो मर्तबा की किन्तु, जनपद पंचायत में पदस्थ 181 सैक्शन इन्चार्ज ने भल्ते ही संबंधित ग्राम पंचायत उपयंत्री अरुण कुमार भगतिया के नाम का प्रतिवेदन का हवाला देकर लेवल 3 से हटवाने का दुस्हास करके शासन के जनहितैषी डायल 181 का मखोला उडा दिया है ।
जबकि टी,एस, अनुसार अधिक राशि 1,20,655=00 ग्राम पंचायत सरपंच सचिव से वसूली करनी थी जो नहीं की बल्कि संबधित उपयंत्री भगतिया के नाम से फर्जी प्रतिवेदन प्रस्तुत कर शिकायतों को खारिज करवा दिया गया है । उपयंत्री अरुण कुमार भगतिया से इस प्रसंग पर दुरभाष पर चर्चा की तो उन्होंने ऐसे प्रतिवेदन से अग्यान्ता प्रकट की हैं । शासन को एक उच्चस्तरीय जांच दल गठित करवाकर इस ग्राम पंचायत में हो रहें निर्माण कार्य की गुणवत्ता एव वित्तीय जांच करवाना चाहिए,वहीं 181 डायल योजना को पलिता लगाने वाले कर्मचारी के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही संस्थित भी की जावे ।
इनका कहना
मेरे द्वारा ऐसा कोई प्रतिवेदन नहीं दिया गया है और ना ही कोई जांच की गई है आपने अवगत कराया है तो मुझे पता चला है मैं दिखाता हूं किसने ऐसा प्रतिवेदन दिया है
अरुण कुमार भगततिया उपयंत्री