सीसीएन संचालकों द्वारा मंडला कलेक्टर के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां प्रतिबंध के बावजूद संचालित किया जा रहा है चैनल
मंडला / 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान मुख्यनिर्वाचन अधिकारी को भोपाल के पत्रकार द्वारा मण्डला में सीसीएन संचालको द्वारा अवैध रूप से 5 लोकल न्यूज़ चैनल संचालित करने की शिकायत की गई थी जिसके आधार पर तात्कालीन मण्डला कलेक्टर डॉक्टर जगदीश चंद जटिया ने आदेश क्रमांक निर्वाचन 2019/ 1735 बगैर लाइसेंस वाले लोकल न्यूज़ चैनलों को प्रतिबंधित किया था | मण्डला कलेक्टर ने 20/04/2019 को सीसीएन के सभी लोकल चैनलों पर प्रतिबंध लगाते हुए उनके सारे उपकरण जब्त कर उन्हें इस बात की चेतावनी दी गई थी कि अगर इस प्रकार किसी भी चैनल का प्रसारण किया गया तो कंट्रोल रूम सीज कर लिया जाएगा |लेकिन सीसीएन के संचालकों द्वारा डॉक्टर जटिया के स्थानान्तरण के बाद माननीय जिला दंडाधिकारी के आदेशों की अवहवेलना कर "सीसीएन मंडला "नामक चैनल का प्रसारण चैनल नंबर 284 में किया जा रहा है प्रशासन द्वारा नियम विरुद्ध संचालित इस लोकल चैनल पर तत्काल प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए संचालकों पर कानूनी कार्रवाई की जाए जिससे माननीय न्यालय के आदेशों की अवहेलना करने वालो पर असर पड़ेगा