म,प्र,सचिव महासंघ ने किया स्वागत, म,प्र,शा,पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री, माननीय महेन्द्र सिंह सिसोदीया का-
( चुन्नीलाल परमार )
उज्जैन / माननीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदीया का स्वागत पंचायत सचिव महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री बाल मुकुदं पाटिदार के नेतृत्व में गुना शहर पहुंच कर 51 किलो की पुष्पमाला तथा भगवान महाकाल की तस्वीर भेंट कर किया गया । पंचायत सचिव महासंघ के पदाधिकारियों द्वारा पंचायत मंत्री माननीय श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का गुना पहुंचकर ऐतिहासिक स्वागत कर सचिवों की विभिन्न मांगों के लिए ज्ञापन प्रेषित किया गया । माननीय श्री मंत्री ने आश्वस्त किया कि आप बीएमएस एवं संगठन की विचारधारा से जुड़े हुए लोग हो, इसलिए आपकी मांगो को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी l इस मौके पर बीएमएस के धर्म स्वरूप जी भार्गव विभाग प्रमुख (पंचायत सचिव )महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री बालमुकुंद पाटीदार ,शिवराज सिंह रघुवंशी ,प्रदेश उपाध्यक्ष श्री हारून खान, श्री सूरज भूरिया, जिला अध्यक्ष धार श्री पदम सिंह ठाकुर, जिला अध्यक्ष रतलाम श्री पदम सिंह आंजना ,श्री दिलीप पाटीदार, सोशल मीडिया प्रभारी श्री प्रकाश मालवीय, श्री कालू सिंह भाटी ,श्री संतोष पाटीदार श्री, ओम प्रकाश राठौड़ जावरा, श्री रतन कटारिया ,श्री मुकेश पोरवाल, प्रेम नारायण कोशी, देव नारायण शर्मा, मेहरबान सिंह यादव ,श्री दुलीचंद जाट ,श्री रमेश हटेला ,रमेश बाबू मीणा, श्री रणधीर मीणा, बीएमएस के जिला अध्यक्ष श्री शिवचरण दुबे ,श्री विनोद कुशवाह, श्री मंटू केवट , अशोक सिंह रघुवंशी जिला अध्यक्ष गुना आदि अनेकों पंचायत सचिव एवं पदाधिकारी उपस्थित थे l विशेष -: आज के स्वागत कार्यक्रम में राजगढ़ जिले के ब्यावरा ब्लॉक केदी ब्लॉक अध्यक्ष श्री भागीरथ यादव का विशेष सहयोग रहा l उक्त जानकारी पंचायत सचिव महासंघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने दी हैं ।