कक्षा 12 वीं का परिक्षा परिणाम 100%, अजडावदा में खुशी की लहर -


 



 


चुन्नीलाल परमार


बड़नगर - संकुल केन्द्र खरसौद कला के अंतर्गत आनेवाला शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल अजडावदा का परिक्षा परिणाम 100% रहने से ,विद्यालय ओर पालक परिवार के साथ परिक्षा परिणाम प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं में खुशी की लहर छाई हुई है । संवाद के दौरान विध्यालय प्राचार्य ब्रजराज सिंह राठौर ने बताया कि यह विद्यालय हाई स्कूल से उन्नयन होकर एक वर्ष पूर्व ही हायर सेकेंडरी स्कूल घोषित हुआ था, कक्षा 12 का प्राप्त परिक्षा परिणाम , हाई स्कूल से हायर सेकेंडरी स्कूल उन्नयन की प्रथम बेज का परिणाम है । बालिकाओं ने मारी बाजी -कु,भावना पिता तेजाराम प्रथम श्रेणी 88,2% सभी विषयों में 'डी, कु, मधुबाला पिता मांगीलाल द्वितीय श्रेणी 84% सभी विषयों में 'डी,कु, भावना कुमारी पिता बनेसिहं तृतीय श्रेणी 80% चार विषयों में ,डी, विशेष योग्यता अर्जित की हैं । पालक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए बताया कि, यह परिक्षा परिणाम विद्यालय के कुशल एवं श्रेष्ठ शिक्षाविद् ब्रजराज सिंह राठौर प्राचार्य के कुशल नेतृत्व ओर अनुशासन का परिणाम है ,वहीं विद्यालय में अद्यापन करवाने वाले शिक्षाविद् विक्रम गेहलोत,आशीष त्रिवेदी,महेश बारिया,शैलेन्द्र जोशी, ओमप्रकाश सेकवाडिया के कठीन परिश्रम का परिणाम है । अनुशासनात्मक /संस्कारी अध्ययन रत बच्चों की लगन से विद्यालय का नाम रोशन हुआ है ।


सभी पालको ने समस्त शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया है ।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

बिकने वाला नहीं टिकने वाला चुने जनप्रतिनिधि: श्री सिंह - कल कांग्रेस मनाएगी लोकतंत्र सम्मान दिवस, निकालेगी तिरंगा यात्रा