जावरा के भाजपा युवा नेता, राहुल उपमन्यु को बनाया सुवासरा विधानसभा निर्वाचन सह प्रभारी-
(अभिषेक चौहान )
जावरा / ( रतलाम) मध्यप्रदेश में हुई सियासत उठा पटक के पश्चात ,उभरी तस्वीर अनुसार 24 विधानसभा सीटों के रिक्त होने से 24 सीटों में से कांग्रेस को 23 सीटें गंवाने के साथ सरकार ओर मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार को हाथ धोना पड़ा था, जिसका मलाल कांग्रेस को हैं , । 24 रिक्त विधानसभा सीटों पर भाजपा ओर कांग्रेस बसपा अपना अपना जोर आजमाईश कर रही है ताकि 24 सीटों को अपने अपने खातें में डाल सकें । इसी कडी में मंदसौर की सुवासरा सीट भी रिक्त हुई , उक्त सीट कांग्रेस के कब्जे में रही थी,कांग्रेसी विधायक के त्याग पत्र से यह सीट रिक्त हुई है । इस सीट को भाजपा अपने खाते में जमा करने के लिए सारे दाव चल रही वंही कांग्रेस भी अपनी खोई प्रतिष्ठा को पुनः प्राप्त करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं ।,इस विधानसभा सीट पर आगामी माहो में निर्वाचन होना हैं,। भाजपा अपने मजबूत मैदानी कार्यकर्ताओं को अपनी मजबूत पकड़ बनाने के लिए ,दायित्व सोंप रही है । जावरा (रतलाम) के सक्रिय युवा भाजपा नेता श्री राहुल उपमन्यु को भी सुवासरा विधानसभा निर्वाचन सह प्रभारी की मजबूत जवाबदेही सोपी हैं , चर्चा में उपमन्यु ने हमारे सह संवाददाता अभिषेक चौहान को मुलाकात चर्चा के दौरान बताया कि में भाजपा का सिपाही हूँ, मुझपर प्रादेशिक संगठन ने विश्वास जताया है, उसपर में पुरी तरह से इमानदारी से काम करूंगा । सुवासरा विधानसभा निर्वाचन सह प्रभारी उपमन्यु को दायित्व सौंपने पर जावरा में उपमन्यु मित्र मंडली के सदस्य अभिषेक चौहान राहुल राठौर,रवि पोरवाल,नरेश सोनी, चित्राशं श्री वास्तव ने दी बधाइयाँ एव किया मिलकर स्वागत ।