ग्राम झूठावद में कृपाल सिंह की हुई हत्या का हुआ खुलासा, सभी आरोपी पुलिस हिरासत में-



 


चुन्नीलाल परमार


महिदपुर - ( उज्जैन ) महिदपुर रोड पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले गांव झूठावद निवासी कृपाल सिंह की हत्या ,आपसी रंजिश के चलते दिनांक 12 जुलाई को गोपाल टेलर की दुकान के सामने झूठावद में, बंदू की बट से भगवान सिंह पिता माँगू सिंह आयु 42 वर्ष भगवान सिंह का भतीजा राहूल पिता भैरोसिंह उर्फ़ शंकर सिंह आयु 18 वर्ष जाति सौधियाँ निवासी झूठावद एवं गब्बू सिंह पिता कान जी जाती सौधियाँ निवासी खडिया मानपुर आयु 25 वर्ष थाना झार्डा, हाल मुकाम झूठावद ने कर दी थी ओर मोके से फरार हो गयें थें । इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई थी । महिदपुर रोड पुलिस थाने का पुलिस बल जानकारी मिलते से ही घटनास्थल पर पहुंच गया ओर प्रकरण को विवेचना में लिया । गुरुवार को पुलिस ने किया है अपराधियों की गिरफ्तारी का खुलासा टी ,आई, श्री चौहान ने दुरभाष पर चर्चा के दौरान बताया कि पुलिस महिदपुर रोड को मुखबिर से सूचना मिली थी, कि तीनों आरोपीगण रिछा फंटे पर आलोट रोड पर छुपे बैठें हैं । टी,आई श्री डी एल चौहान मय बल के साथ घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को धर दबोच लिया । पुलिस तीनों आरोपियों से हत्या में प्रयुक्तहथियारओरअन्यअपराधियों ओर अपराध में संलिप्त संबधित पूछताछ अपराधियों से कर रही है । सनद रहे मृतक कृपाल सिंह ने आरोपी भगवान सिंह पर वर्ष 2017 में देशी कट्टे से फायर कर हत्या करने का प्रयास किया था, जिसमें मृतक को भारतीय दंड विधान की धारा 307 एवं आर्म एक्ट की धारा ,25,27, आदी में सात वर्ष का कारावास माननीय एडी जे कोर्ट महिदपुर द्वारा दंडादेश भी हुआ ओर वह माननीय उच्चन्यायालय से जमानत पर छुटा हुआ था,मृतक आदतन अपराधी प्रवृति का था ।


एडिशनल एसपी श्री अमेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी से खुश होकर उज्जैन पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह  ने महिदपुर रोड पुलिस थाने के स्टाफ को नगद राशि से पुरुस्कृत करने की की हैं घोषणा ।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

बिकने वाला नहीं टिकने वाला चुने जनप्रतिनिधि: श्री सिंह - कल कांग्रेस मनाएगी लोकतंत्र सम्मान दिवस, निकालेगी तिरंगा यात्रा