गावं बनवाडा (नागदा जं) के नाले से मिली सडी लाश की हुई पहचान , पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थि सुलझाई-


 



( चुन्नीलाल परमार )


नागदा ( उज्जैन ) एडिशनल एसपी, आकाश भूरिया ने किया अज्ञात व्यक्ति के कत्ल की गुत्थि सुलझाकर, आरोपियों को गिरफ्तार करने का खुलासा नागदा जं के पास गांव बनवाडा के नाले में चंबल नदी के पास, किसी अग्यात व्यक्ति की लाश होने की सूचना दिनांक 27/7/2020 को नागदा जं पुलिस को उचित माध्यम से मिली थी । नागदा जं के थाना प्रभारी ने तत्काल सूचना जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आकाश भूरिया के साथ नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर को दी, तथा इनके निर्देशानुसार थाना प्रभारी नागदा जं,अपने दल बल को लेकर फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए,। देखा चंबल नदी के पास नाले में अग्यात व्यक्ति का शव पडा है जो सडने लग गया है, चूंकि मृतक अग्यात था ,सो आजू-बाजू के पुलिस स्टेशनों को संदेश जारी था, की किसी पुलिस थाने में गुमशूदगी दर्ज हो तो, ऐसे गुमशूदगी दर्ज परिवार को घटना स्थल पर पहुंचने का संदेश दे,। तद्नुसारु खाचरौद पुलिस ने छोटा चिराला सूचना पहुंचाई थी,दिनांक 23/7/20 को रामेश्वर पिता शंकरलाल की गुमशूदगी परिवार जनों ने खाचरौद थाने में दर्ज करवाई हुई थी । मृतक व्यक्ति की पहचान मृतक के छोटे भाई जितेन्द्र पिता शंकरलाल उम्र 20 वर्ष निवासी छोटा चिरौला तहसील खाचरौद ने अपने बडे भाई रामेश्वर के रूप में की । पुलिस ने पंचनामा बनाकर लाश को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए, रामेश्वर की लाश को इन्दौर एम, वाय, चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया क्यूँ की लाश लगभग पांच दिन की हो गयी थी ओर सडगयी थी । 


 


एसपी मनोज कुमार सिंह ने पुलिस थाना खाचरौद ओर नागदा दोनों को प्रकरण विवेचना का भार सौंपा था । पुलिस ने मृतक के गांव के लोगों एव परिवार जनों से आवश्यक जानकारी ली तद्नुसार पुलिस को ग्यात हुआ की मृतक ने अपने साथ मिस्री का काम करने वाले समरथ बलाई निवासी खाचरौद को एक वर्ष पूर्व 60000 रुपये 2% ब्याज पर उधार दियें थें, उधारी के रुपये लेने ही मृतक 20 जुलाई को गया था जिसकी लाश मिली है । पुलिस को साक्षी सुरेश जाटवा से जानकारी मिली की मृतक 22/7/2020 को गांव चिरोला के भेरुलाल नाम के व्यक्ति के साथ दीन के 12:30 बजे अंतिम मर्तबा दिखाई दिया था ।


वहीं साक्षी पप्पू गोयल ने बताया कि रामेश्वर से 5/6 बजे फोन चर्चा हुई थी रामेश्वर ने बताया था कि बनवाडा में चंबल नदी पर शराब पार्टी समरथ ओर समरथ के साला बबलू , रवि निवासी गडी भैसोला के साथ कर रहा हूँ ।


पुलिस ने भेरुलाल एव बबलू रवि समरथ को पकडने के लिए दल गठित किया ।


समरथ पिता निर्भय राम निवासी श्री राम कालोनी खाचरौद, बबलू ओर रवि निवासी गडी भैसोला जाती बलाई से पुलिस ने पूछताछ की, पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है वहीं एक अपराधी भेरूलाल जाती चमार निवासी छोटा चिरौला तहसील खाचरौद घटना दिनांक से ही फरार हैं ।


अधिक ब्याज की वसूली बनी हत्या का कारण-आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मृतक रामेश्वर से लिये उधार रुपये पचास हजार हम देने के लिए हम तैयार थें किन्तु रामेश्वर नब्बे हजार लेने पर अडगया कहा सुनी में आरोपियों ने चाकू ओर बीयर बोतल से कर दिया वार तथा रामेश्वर की लाश को झाडियों में नाले में फेंक दिया ओर उसकी मोटर साईकिल भानपूर ओर मल्लाखेडी की झाडियों में फेंक आयें हैं ।


पुलिस ने 01 भेरुलाल पिता रामचंद्र जाती चमार निवासी छोटा चिरौला तहसील खाचरौद 02 समरथ पिता निर्भय राम निवासी श्री राम कालोनी खाचरौद 03 बबलू 04 रवि निवासी गडी भैसोला पुलिस थाना खाचरौद के विरुद्ध अपराध क्रमांक 406/2020 धारा 302,201,34 भादवि के तहत पंजीबद्ध कर लिया है वहीं फरार आरोपी भेरुलाल को पकडने के लिए छापामार कार्रवाई की जा रही है ।


 जन चर्चा व्याप्त है की, पुलिस गुमशूदगी दर्ज करने के साथ ही आवश्यक जानकारी लेकर, संदेही से तत्काल पूछताछ करती तो ,यह प्रकरण घटना के तत्काल पश्चात ही खुल जाता , किन्तु पुलिस कार्यवाही की शिथिलता ने मृत देह को सडा दिया ।


पुलिस कार्यवाही की शिथिलता का कारण ,पुलिस बल की कमी हैं या मृतक के परिजनों का गरीब होना ,कोई कारण तो होगा ।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

बिकने वाला नहीं टिकने वाला चुने जनप्रतिनिधि: श्री सिंह - कल कांग्रेस मनाएगी लोकतंत्र सम्मान दिवस, निकालेगी तिरंगा यात्रा