ब्रेकिंग न्यूज़ जावरा मैं गोली चली, व्यापारी घायल -
अभिषेक चौहान
जावरा / (रतलाम ) वैसे जावरा शहर में अपराध गठित होना कोई नई बातें नही हैं, पुलिस की लाख चौकसी के बावजूद भी अपराधी अपराध को अंजाम दे ही देते हैं ।
ऐसी ही घटना जावरा के व्यस्त बाजार ,पुरानी मंडी के पास घटीत हुई है,। गोली चलने की आवाज़ से शहर भर में हडकंप मच गया, माजरा कमानी गेट जावरा के किराना व्यापारी हातिम ट्रेडर्स के मालिक के साथ घटित घटना से छाया हैं ।हातिम ट्रेंडर्स के मालिक को ,किसी अज्ञात हमलावार ने गोली मारी,जो पेर में जाकर धंस गयी हैं ।
हमलावर हुआ मोके से फरार,घायल का इलाज चल रहा है सिविल अस्पताल जावरा में । पुलिस ने मोके पर जाकर मोका मुकायना किया ओर प्रकरण को अनुसंधान में ले लिया है ।पुलिस हर एंगल से जांच में जुट गयी हैं ।