भाटपचलाना में कोरोना संक्रमण फैलने का अंदेशा बड़ा, प्रशासन ने दिखाईं सख्ती -
(निलेश परमार )
बड़नगर / भाटपचलाना में
कल एक साथ तीन परिवारों से तीन व्यक्तियों में कोरोना महामारी के संक्रमण के लक्षण पायें जाने से,भाटपचलाना में दशहत का माहोल बन गया है ।
त्योहार की वजह से बाजार में गर्दिश बढने की संभावनाओं को देखते हुए प्रशासन ने बतोर एहतियात के बाजार में अपना नियंत्रण कायम कर लिया है, ताकि कोरोना संक्रमण का विस्तार न हो सके ।
बाजार का समय किया निर्धारित
एसडीएम योगेश तुकाराम भरसट (भा,प्र,से,) ने कलेक्टर उज्जैन द्वारा प्रदत्त विधिक शक्तियों का उपयोग करते हुए, अति आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोडकर ( चिकित्सालय,मैडिकल स्टोर्स,) शेष दुकानें शनिवार से सोमवार तक प्रातः 9 बजे से 03 बजे तक प्रचलित रहेगा, सोमवार से शनिवार तक दिन के 03 बजे से सुबह 09 बजे तक लाक डाउन रहेगा । सुबह जल्दी घुमने वालों के लिए मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य है । लाक डाउन अवधि में अनावश्यक रूप से घुमने वालों को अ स्थाई जेल जाना पडेगा होम कोरेन्टाइज व्यक्ति को पांच दिन तक घर में ही रहना होगा यदि नियम का उल्लंघन करता हैं ओर घर से बाहर या बाजार में दिखाई देता है तो , उससे 2000 दो हजार का दंड वसूला जावेगा ।
जो तीन व्यक्ति कोरोना संक्रमण से प्रभावित पाये गयें हैं वे संभवतः बाजार से ही संक्रमित हुए हैं । व्यापारियों को ग्राहकों को दो गज एक दूसरे से दुरी बनी रहे, एसी व्यवस्था करना पडेगा ।