5 जुलाई को उज्जैन चिन्तामन जवासिया में नवीन पुलिस थाना का होगा शुभारंभ -

5 जुलाई को उज्जैन चिन्तामन जवासिया में नवीन पुलिस थाना का होगा शुभारंभ 


 


सरपंच राजेश पुजारी  ग्राम पंचायत चिन्तामन जवासिया


 



 


सचिव सतनारायण शर्मा 


 


उज्जैन - (चुन्नीलाल परमार ) उज्जैन  शहर का परिक्षैत्र का विस्तार होने से, अपराध में भी बढोतरी होंने लग गयीं हैं,अपराध नियंत्रण हेतू ,उज्जैन शहर से लगें हुए पंवासा ओर चिन्तामन जवासिया में नवीन पुलिस थानों का शुभारंभ दो पहर पश्चात 2:30 बजे मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री डाक्टर मोहन यादव की अध्यक्षता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक पारस जैन के मुख्य आतिथ्य एवं करकमलों द्वारा होगा ।


 


🔷 ग्राम पंचायत चिन्तामन जवासिया के सरपंच राजेश पुजारी, सचिव सत्यनारायण शर्मा, उप सरपंच उमराव सोलंकी एवं सहायक सचिव गणेश चौधरी ने, दोनों अतिथियों के सम्मान में स्वागत अभिनन्दन करने की अपील( सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए ) क्षेत्र वासियों से की हैं ।


 


🔷 ग्राम पंचायत चिन्तामन जवासिया ग्राम पंचायत क्षेत्र के निवासियों की ओर से पुलिस थाना शुभारंभ में पधारने वाले अतिथियों के साथ समस्त जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों /क्षेत्रीय जनता का सादर स्वागत अभिनन्दन करतीं हैं ।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

बिकने वाला नहीं टिकने वाला चुने जनप्रतिनिधि: श्री सिंह - कल कांग्रेस मनाएगी लोकतंत्र सम्मान दिवस, निकालेगी तिरंगा यात्रा