उज्जैन ट्राफिक पुलिस के पांडे जी ने शराब पीकर मचाया उत्पाद

 



उज्जैन ट्राफिक पुलिस के ए, एस, आई, पांडे ने ड्यूटी के दौरान, पी शराब 


 


(चुन्नीलाल परमार ) 


उज्जैन / 'एक दो के लिए पूरे पुलिस महकमे को बदनाम किया जावे यह भी उचित नहीं, किन्तु एक दो के कारण पुरा कुनबा बदनाम हो यह भी उचित नहीं है ।


🔷  एसा ही जमघट जमाया उज्जैन ट्रेफिक थाना पुलिस के ए ,एस ,आई पांडे जी ने ,पी शराब मद मस्त होने तक, फिर दी ललकार दुनिया दारी को ।


 🔷 जब माजरा सारा पहुंचा एसपी साहब तक, तब्दीश में हालात हाला हाल पायें गयें पांडे जी के ।


 🔷 एसपी मनोज कुमार सिंह ने किया तत्काल सस्पेंड- माजरा पुरा समंझकर मद होश झूमते ट्रैफिक पुलिस के ए, एस, आई पांडे जी को तत्काल प्रभाव से उज्जैन जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने निलंबित कर दिया है ।,मद का नशा उतरने पर ,पांडे जी को राह पुलिस लाईन की बताने के लिए आदेश तश्तरी में सजा कर रख दिया है ।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

बिकने वाला नहीं टिकने वाला चुने जनप्रतिनिधि: श्री सिंह - कल कांग्रेस मनाएगी लोकतंत्र सम्मान दिवस, निकालेगी तिरंगा यात्रा