उज्जैन एसपी मनोज कुमार सिंह ने,बजाया इमानदारी का ढंका रिपोर्ट 8/10 लाख चौरी की, बरामद 33 लाख चोरोसे-

 



उज्जैन एसपी मनोज कुमार सिंह ने,बजाया इमानदारी का ढंका



चुन्नीलाल परमार


उज्जैन / यूँ तो पुलिस पर चोरी में गयें अकूतं धन पर,पुलिस हाथ साफ करने के आरोप पुलिस पर लगते ही आयें हैं,


 


🔷 उज्जैन एसपी मनोज कुमार सिंह


के कुशल नेतृत्व ने पुलिस की इमानदारी की साख को चार चाँद लगा दिए हैं ।


 


 🔷 हुआ यूँ की ,थाना नाना खेडा में लोहा व्यापारी सत्यम जैन निवासी कीर्ति नगर उज्जैन ने, अपने घर मे लोहे की ग्रिल काटकर दिनांक 16/17 की दरम्यानी रात को चोरी करके 8 से 10 लाख रुपये अग्यात व्यक्ति ले जाने की तहरीर दी थी ।


 


🔷 व्यापारी ने बताया था कि चोरी के वक्त परिवार गृह गांव छतरपुर चला गया था ।


 


🔷 इतनी बडी राशि की चोरी होने से पुलिस थाना प्रभारी नाना खेडा ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाया था ।


 


🔷 एसपी मनोज कुमार सिंह ने अपने अनुभवों का उपयोग करते हुए,उचित सुझाव अपने अधीनस्थो को दिये,पुलिस ने लिया राडार पर संदिग्ध को ।


 


🔷 पुलिस ने किया संदेह शराफत शाह की शराफत पर


 


🔷 शराफत ने उगलते 17 लाख, शराफत उज्जैन बेगम पुरा का रहने वाला है।पूछताछ में शराफत ने शराफत का परिचय देते हुए, एक साथी ओर का नाम बताया, जिसका नाम सलमान पठान उर्फ़ सक्कू पिता सलिम,पुलिस सलमान पठान के घर छापा मारा वहां से भी पुलिस को 16 लाख रुपये नगदी मिले किन्तु सलमान हुआ पुलिस की पहुंच से दूर ।


 


🔷 पुलिस सलमान पठान की खोज में छापा मार कार्यवाही कर रही है ।


 


🔷 मोटी रकम मिलने से पुलिस ने इन्कम टैक्स विभाग को किया सुचित ।


अब पुलिस इस गुत्थि को सुलझाने में भी लगी हैं, की क्या इतनी मोटी रकम सत्यम जैन की ही हैं? 


 


🔷 यदि हाँ तो चोरी कम रुपये होंने की तहरीर पुलिस को क्यूँ कर दी? यह खुलासा तो सलमान की गिरफ्तारी पश्चात ही हो सकता है ,की सलमान के घर से जब्त राशि सत्यम जैन की ही हैं या किसी ओर वारदात की राशि हैं ।


 


🔷 एसपी मनोज कुमार सिंह ने, पुरुष्कार देने की की हैं घोषणा


 


🔷 अभियुक्तों की पहचान से लगाकर, चोरी गयी राशि जब्त करने में लगे पुलिस अधिकारियों ओर अधिनस्थ पुलिस महकमे को, नगद पुरस्कार देने की घोषणा एसपी सिंह ने की हैं ।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

बिकने वाला नहीं टिकने वाला चुने जनप्रतिनिधि: श्री सिंह - कल कांग्रेस मनाएगी लोकतंत्र सम्मान दिवस, निकालेगी तिरंगा यात्रा