उज्जैन दक्षिण के विधायक, मोहन यादव ने ,करवाया चिन्तामन जवासिया में पेयजल समस्या का निदान-
चिन्तामन जवासिया में पेयजल समस्या का निदान-
उज्जैन / ( चुन्नीलाल परमार )उज्जैन से लगी हुई ग्राम पंचायत चिन्तामन जवासिया हैं,यहाँ पर अ ,जा, बस्ति में लंबे समय से पेयजल समस्या थी,। ग्राम पंचायत सरपंच राजेश पुजारी ओर सचिव सत्यनारायण शर्मा ने क्षेत्रिय विधायक मोहन यादव को समस्या से अवगत करवाया, जन प्रिय विधायक यादव ने तत्काल पेयजल समस्या निदान हेतु विद्युत सम मर्सिबल पंप ग्राम पंचायत को उपलब्ध करवाई ।, उक्त कार्य से अ जा बस्ति में खुशी की लहर छा गई है । सनद रहे इसके पूर्व पेयजल समस्या निदान का एक माध्यम ,हेंड पंप ही था जो पानी का स्तर नीचे जाने पर बंद हो जाते थे । गांव के सामाजिक कार्यकर्ता करण सिंह काका, विनोद यादव ,मनोज डागर,निर्मल सेन,राहुल शर्मा,पंकज शर्मा,श्याम पांचाल,पप्पू नाथ,रामेश्वर वर्मा,हैदर भाई,धर्म नाथ,गणपत चौहान आदि ने माननीय विधायक महोदय का आभार व्यक्त किया है ।
उक्त जानकारी ग्राम पंचायत सचिव सत्यनारायण शर्मा द्वारा दी गई ।