उज्जैन भेरूगढ़ थाने की पुलिस हुई मुस्तेद, सोशल डिस्टेन्स का पालन करने के लिए दिलवाई शपथ-

 




 


उज्जैन भैरवगढ़ थाने की पुलिस हुई


उज्जैन / कोविड 19 कोरोना के फैलते संक्रमण से, उज्जैन के कलेक्टर ओर एसपी खासे चिंतित हैं ।


सूत्रों से ग्यात हुआ है,की पन्द्रह दिनों तक उज्जैन की प्रशासनिक एवं कोविड 19 का प्रबंधन यथा वत रहेगा, मसलन प्रशासन ओर पुलिस प्रशासन की चुस्ती दुरुस्ती ओर सख्त रहेगी । यह संकेत कलेक्टर आशीष सिंह एवं एसपी मनोज कुमार सिंह ने दिये हैं ।


इसी कडी को सख्त करते हुए, उज्जैन भेरूगढ़ थाने की पुलिस लॉक डाउन का पालन करने ओर सोशल डिस्टेन्स का पालन करवाने के लिए, आज सायंकाल समाज की सहर्ष भागीता के लिए,सोशल डिस्टेन्स का पालन करवाने के लिए एक अभिनव प्रयोग किया है ।, उपस्थिति युवाओं को प्रेरणा स्वरुप सोशल डिस्टेन्स का पालन करवाने एवं स्वयं पालन करने की शपथ एस ,आई ,राहूल चौहान , एस, आई ,भगत एवं आरक्षक धर्मेन्द्र सिंह ,गोपाल राठौर , राजेन्द्र सिंह द्वारा उन्हेल नाके पर दिलवाई गयी हैं,। जिसमें युवाओं ने बड चडकर कर हिस्सा लिया ।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

बिकने वाला नहीं टिकने वाला चुने जनप्रतिनिधि: श्री सिंह - कल कांग्रेस मनाएगी लोकतंत्र सम्मान दिवस, निकालेगी तिरंगा यात्रा