स्वच्छाग्रही संघ की उज्जैन जिला कार्यकारिणी का गठन


 





उज्जैन.. स्वच्छाग्रही संघ की उज्जैन जिला कार्यकारिणी का गठन संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री दिनेश ओझा  की अनुशंसा पर उज्जैन जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें  राजेंद्र परिहार दताना को जिला अध्यक्ष , आकाश परमार मुंजाखेड़ी को जिला सचिव , अर्जुन सिंह डोडिया किलोली को जिला उपाध्यक्ष एवं विष्णु प्रताप सिंह रुपाहेड़ा को जिला कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है इनके द्वारा स्वच्छाग्रहीयो की समस्या व सहायता के लिए कार्य किया जाएगा व स्वच्छाग्रही यों के उज्जवल भविष्य के लिए इनके द्वारा निरंतर प्रयास किए जाएंगे मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा स्वछग्रहीयों को मध्य प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायतों में मनरेगा के अंतर्गत मेट के तौर पर कार्य (रोजगार) दिया गया है ! स्वच्छाग्रही संघ समस्त जिला पदाधिकारियों एवं स्वच्छाग्राहीयों के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।


 


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

बिकने वाला नहीं टिकने वाला चुने जनप्रतिनिधि: श्री सिंह - कल कांग्रेस मनाएगी लोकतंत्र सम्मान दिवस, निकालेगी तिरंगा यात्रा