पुलिस कप्तान मनोज कुमार सिंह की, सख्ती आई काम,ईनामी आरोपी आया गिरफ्त में-
उज्जैन / जब से जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने उज्जैन में दस्तक दी हैं तब से गुंडो बदमाश अपराधियों की शामत आगयी । पुलिस बल छापे मारी कार्यवाही करके लंबे समय से फरार अपराधियों की धर पकड कर रही है ।
इसी कडी में पुलिस थाना माधव नगर उज्जैन का अपराधी चंदन गोमे ,मकान खाली करवाने गयी पुलिस बल पर पथराव कर के पुलिस कर्मियों को घायल करने एवं शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने एक प्रकरण में 10 माह से पुलिस को वांछित था,। पुलिस की चौकसी के बावजूद वह पुलिस के हत्थे नहीं चड पाया ।
पुलिस ने चंदन पर 5000 हजार का ईनाम भी घोषित किया हुआ था ,के साथ अपने मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुए स्वयं चौकसी बर्ती ।
पुलिस ने अपने खुफिया तंत्र से चंदन गोमे की उपस्थिति की जानकारी मिलतें ही ,उसे धर दबोचा ।
इस कार्यवाही में थान प्रभारी प्रेम नारायण शर्मा, एस आई नितिन उइके,प्रधान आरक्षक संतोष राव,धर्मेन्द्र सूर्यवंशी,सुनील पाटिदार,कुलदीप दोहरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।