पिछले चौबीस घंटे में उज्जैन जिले में औसत 7.7 मिमी वर्षा दर्ज भाटपचलाना क्षेत्र में अच्छी वर्षा होने से, किसानों के चेहरे खिले , बोवनी कि शुरुआत कि-


बोवनी कि शुरुआत कि -


 बड़नगर / (चुन्नीलाल परमार ) तहसील के अंचलों में दो दिनों से अच्छी बारिश होने से किसानों के चेहरों पर खुशी के भाव स्वतः ही प्रकट हो गयें हैं ।


भाटपचलाना (मलोड़ा) में किसानों ने सोयाबीन बीज की बोवनी करदी गई है शुरुआत । आज के दिन ही, लगभग पांच सौ बिघा कृषि भूमि में बोवनी हो चुकी हैं ।


मौसम अनुकूल रहा तो दो दिनों में सभी कृषक बोवनी कर देंगे ।


मौसम वैग्यानिक अनुसार मानसून 20 जून के पश्चात सक्रिय होने की संभावना है ।


बावजूद इसके किसानों ने रिस्क उठाकर की हैं बोवनी ।


दिनेश पिता भेरुलाल पाटिदार ने बताया कि अच्छी वर्षा होने से खेतों में पर्याप्त नमीं हो गयी है, बिज अंकुरित होने पर पन्द्रह दिन तक फसल संभल सकती है इसी नमी से ।


 


पिछले चौबीस घंटे में उज्जैन जिले में औसत 7.7 मिमी वर्षा दर्ज


 


कलेक्टर कार्यालय भूअभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में उज्जैन जिले में औसत 7.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इसमें उज्जैन तहसील में 15, खाचरौद में 9, बड़नगर में 2 और तराना तहसील में 28 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। एक जून से लेकर अभी तक उज्जैन जिले में औसत 39.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

बिकने वाला नहीं टिकने वाला चुने जनप्रतिनिधि: श्री सिंह - कल कांग्रेस मनाएगी लोकतंत्र सम्मान दिवस, निकालेगी तिरंगा यात्रा