पीड़ित परिवार से मिले कांग्रेसी, प्रदेश सरकार से की सहायता राशि की मांग पीड़ित परिवार को ढाढस बंधाते रामवीर सिंह सिकरवार।


ढाढस बंधाते रामवीर सिंह सिकरवार।


शाजापुर। (गोविंद शर्मा )बेरोजगारी  के चलते अपनी जीवन लीला समाप्त करने वाले युवक के परिजनों से मिलने पहुंचे कांग्रेसियों ने उन्हें सांत्वना दी और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। साथ ही प्रदेश सरकार से भी अविलंब सहायता राशि दिए जाने की मांग की है।


गौरतलब है दिलीप बागरी ने रविवार को अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया था कि बेरोजगारी के कारण वह बहुत परेशान था। लॉकडाउन में भी पहले नगर पालिका वाले पैकेट वितरित करते थे, लेकिन उसके बाद से यह सुविधा भी बंद हो गई थी। कई दिनों से घर में खाने के लाले पड़े हुए थे और घर में उसके दोनो बच्चे सहित अन्य लोग भी भूखे मर रहे थे। इस परेशानी का वह सामना नहीं कर पाया और उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया था। वहीं इस घटना से टूटे परिवार से सोमवार को मिलने के लिए कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रामवीरसिंह सिकरवार, नरेश कप्तान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इरशाद खान, उमाशंकर व्यास, दीपक निगम, मनोज धानुक, अकील वारसी, सत्या वात्रे पहुंचे थे, जिन्होंने पीड़ित परिवार को ढाढस बंधाया और प्रशासन से मांग की कि उनकी ओर से पीड़ित परिवार को सहायता उपलब्ध


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

बिकने वाला नहीं टिकने वाला चुने जनप्रतिनिधि: श्री सिंह - कल कांग्रेस मनाएगी लोकतंत्र सम्मान दिवस, निकालेगी तिरंगा यात्रा