एक साथ चार बच्चों की मृत्यु से छाया मातम , मामला उज्जैन जिलें की महिदपुर तहसील के गांव खेडा सादलपुर का,
महिदपुर / (उज्जैन ) (चुन्नीलाल परमार )मृत्यु किस रूप में हमें वरण करले, इसका ठीक से किसी को अंदाजा नहीं रहता है,एसा ही वाकिया हुआ है, उज्जैन जिलें की महिदपुर तहसील के पुलिस थाना झार्डा अंतर्गत ग्राम पंचायत नागगुराडीया के गांव खेडा सादलपुर के चार बच्चों के साथ ,। हंसते खेलते बच्चों ने कभी सोचा न होगा कि, मृत्यु हमें ऐसे वरण कर लेगी ओर हम परिवार को रोता बिलखते ऐसा छोड़ जायेगें ।
बताया जाता है हैं की,कल दिन में चार बच्चे नहाने के उद्देश्य से, गांव रुदाहेडा के तालाब में गयें थें,। उक्त तालाब में एक एक कर चारों बच्चे हादसे के शिकार हो गयें हैं ओर चारों की मृत्यु तालाब में डूबने से हो गयी है ।
मृतक कुलदीप पिता रतनलाल (16) !!
अखिलेश पिता बालाराम (14) !!
राजेश पिता बाबूलाल (15) !!
आनंद पिता रामलाल(11) चारों निवासी सादलपुरा खेड़ा !!
डैम में नहाते वक्त मछली के जाल में उलझने से एक दूसरे को बचाने के चलते हुआ हादसा !
झार्डा पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना आरंभ की हैं ।, मृतक बच्चों के शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पीएम करवाकर, पश्चात शवों को परिजनों को सोंप दिया है । जिसने भी सुना इस घटना को वह स्तम्भ रह गया ।