धारदार हथियार से 30 वर्षीय महिला की निर्मम हत्या ,गांव खंडोदा (बड़नगर) का मामला , पति घर से गायब, हत्या का संदेह पति पर-

 



पति घर से गायब, हत्या का संदेह पति पर-


( चुन्नीलाल परमार ) 


उज्जैन - शराब के बिना सरकार नहीं चलती ओर शराब ने ही महिलाओं के लिए इस संसार को नर्क का द्वार बना दिया है या यूं कहें की महिलाओं को जीवन जीने का अधिकार ही छीन लिया है ।


🔷 एसा ही मामला उज्जैन जिलें की तहसील बड़नगर के गांव खंडोदा में दिनांक 24 जून की रात्रि को घटीत दर्दनाक घटना का 25 जून की सुबह सनसनीखेज घटना का पुलिस थाना इंगोरिया के संग्यान में आया है ।


🔷  सुबह पुलिस को उचित माध्यम से सूचना मिली कि राधा बाई पति रतनलाल अजा की किसी ने हत्या कर दी हैं । सूचना पाकर पुलिस थाना इंगोरिया घटना स्थल गांव खंडोदा मौके पर पहुंची ।


🔷 जिस घर में महिला की हत्या की गयी थी उस घर का दरवाजा बाहर से कुंडी लगाया हुआ था ।


🔷 दरवाजा खोल कर देखने पर रक्त रंजीत राधा बाई दिखाईं दी, देखते से प्रथम दृष्टि राधा बाई मृत लग रही थी,मौके पर पुलिस ने एफएसएल की टीम को बुलवाया, मृतक का मौका पंचनामा बनाकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए चिकित्सालय पहुंचाया ।


🔷  बताया जाता हैं की मृतका का पति शराबी था और हमेशा मारपिट करता रहता था, मृतका का पति घर से गायब है जिसका मोबाइल भी बंद आ रहा है ।


🔷 पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण अनुसंधान में लिया है, मृतका का पति पुलिस के हत्थे चढने पर ही मामले का पुरा खुलासा हो पायेगा ।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

बिकने वाला नहीं टिकने वाला चुने जनप्रतिनिधि: श्री सिंह - कल कांग्रेस मनाएगी लोकतंत्र सम्मान दिवस, निकालेगी तिरंगा यात्रा