भाजपा जिला ग्रामीण के कार्यकर्ता अपने अपने निवास स्थान पर ही करेंगे योग
उज्जैन / माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से 21 दिसम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्य राष्ट्र देशों ने 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के प्रस्ताव को अनुमोदित किया था। आज पूरा विश्व एकमत होकर योग को इम्युनिटी बढ़ाने एवं स्वस्थ रहने का सबसे कारगर उपाय मान रहा है। प्रत्येक वर्ष भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता समाज के साथ जुड़कर योग का कार्यक्रम पूरे देश भर में आयोजित करते रहे है।
🔷भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुण्डला ने बताया कि इस वर्ष कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य स्वास्थ्य सुरक्षा सम्बंधित दिशा निर्देशों का पालन करते हुए जिला ग्रामीण के कार्यकर्ता अपने स्थान से ही योग करेंगे। साथ ही प्रत्येक मण्डल में एक स्थान पर सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें अधिकतम 20 कार्यकर्ता ही उपस्थित होकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सामूहिक योग करेंगे। जानकारी जिला सहमीडिया प्रभारी पंकज चौहान ने दी।