बड़नगर तहसील के गांव खंडोदा में दिनांक 24जून की रात्रि में हुई महिला की हत्या का कातिल धराया, चरित्र शंका को लेकर पति ने ही की थी हत्या-
चरित्र शंका को लेकर पति ने ही की थी हत्या
( चुन्नीलाल परमार )
बड़नगर / ( उज्जैन ) शराब का शोक ओर पत्नि पर चरित्र शंका ने आखिर पति को हत्यारा बनाकर छोडा ।
🔷 25 जून सुबह को इंगोरिया पुलिस को सूत्रों से ग्यात हुआ था कि,रतन लाल पितामोतीलाल अ,जा, के घर में रतनलाल की पत्नी राधा बाई रक्त रंजीत अवस्था में पडी हैं ।
पुलिस मौके पर पहुंची, देखा घरके दरवाजे की कुंडी बाहर से लगी हुई थी ।
🔷 पुलिस ने एफएसएल की टीम को बुलवाया गया ओर जांच शुरू की, प्रारंभिक जांच में पाया गया था कि राधा बाई की हत्या कीसी धारदार हत्यार से वार करके कि गयीं हैं ।
🔷 घर से मृतका का पति था नदारद, आरंभिक जांच ओर पूछताछ से पता चला कि मृतका का पति आयें दीन शराब पीकर पत्नी से मार पीट करता रहता था ।
पुलिस को पति पर ही थी हत्या करने की शंका
🔷 महिला की जघन्य हत्या को गंभीरता से लेते हुए ,जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने, एडिशनल एसपी आकाश भूरिया को जाँच के लिए दियें थें निर्देश ।
🔷 एडिशनल एसपी आकाश भूरिया ने इंगोरिया थाना प्रभारी अशोक शर्मा,ए ,एस ,आई ,संजय माथुर प्रधान आरक्षक कैलाश चौहान ,आरक्षक कैलाश शर्मा, और राहुल राठौर का एक संयुक्त दल गठित कर प्रकरण का अनुसंधान सूक्ष्मता से करते हुए, मुलजिम को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये थें ।
24 घंटे में हत्यारे पति को पुलिस ने गिरफ्तार
🔷 पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपराधि कोई साक्ष प्रभावित न करें ,उसके पूर्व ही राधा बाई के हत्यारे पति रतनलाल को गिरफ्तार कर लिया है,
🔷 ओर हत्या में प्रयुक्त हथियार को भी आरोपी की निशानदेही से जब्त कर लिया ।
🔷 पत्नि राधा बाई की हत्या का आरोपी पति रतनलाल जमानत के लिए पुलिस के सामने लगा रहा है गुहार
🔷 राधा बाई की हत्या का आरोपी पति रतनलाल ने पुलिस के सामने अपना अपराध कबूल कर लिया है,
🔷 वह पुलिस महकमे के सामने हत्या के आरोपित आरोप में, जमानत करवाने के लिए हो रहा है चिंतित ।