अंबोदिया गांव स्थित, सेवाधाम आश्रम के मुख्य सेवक, सुधिर भाई गोयल के सेवा जज्बे को सलाम-







उज्जैन / आरोप प्रत्यारोप का दोर मनुष्य के अच्छे ओर बूरे कार्यों के साथ चलता ही रहता है ओर यही दुनिया का दस्तूर भी हैं,। भला एसे में सुधीर भाई गोयल कैसे वंचित रह सकते हैं !!? वे भी तो इसी यूग के बाशिंदे हैं । बावजूद इसके सुधीर भाई अपनी सेवा भाव से अडिग होकर जन सेवा लोक डाउन 01 से लेकर 05 तक जारी रखे हुयें है ।


 


600 सदस्यों के अपने कुनबे की व्यवस्था करने के साथ, 31 मई तक 1,27 एक लाख सत्ताइस हजार अन्य जरूरत मंद लोगों को भोजन पैकेट वितरण करते हुए ,लगभग 28 टन सब्जियां एवं फल भी वितरण सुधीर भाई द्वारा किया गया है । 85 हजार येलो डायमंड उर्जा उत्सर्जन केक, 100 से अधिक सुखा राशन कीट्स एवं नगदी आदी का संहयोग मध्य वर्गीय परिवार को भी किया है ।


 


कोविड 19 कोरोना संक्रमण काल से सारा विश्व हाहाकार कर रहा ,उसी का एक खंड उज्जैन जिला भी बना हुआ है,यहाँ भी कोरोना संक्रमण ने अपना पाश फैलाया हुआ है ,सब अपने जीवन को सुरक्षित रखने का जतन खोज रहे ,स्वजन की मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार भी नहीं कर रहे , ना ही करीब जा रहें हैं, ऐसे काल में सुधीर भाई अपनी प्राणों की फिक्र पाले बगैर, एक वैश्य परिवार के वृद्ध के जीवन को सहारा दिया है, जो आत्मग्लानी ओर परिवार के तिरस्कार से कुंठित होकर आत्महत्या करना चाह रहा था ।


 


खाचरौद एसडीएम के आग्रह पर एक विक्षिप्त महिला को छह महीने की बच्ची सहीत आश्रम में आश्रय दिया है ।


 


इस वैश्विक महामारी में व्यक्ति स्वजन से मिलने में भी घबरा रहा है ऐसे समय में परिवार से उपेक्षित 20 लोगों को अपने आश्रम में रहने के लिये स्वीकृति प्रदान की हैं ।


 


सुधीर भाई गोयल का कहना है कि जरूरत मंद लोगो की खाद्यान्न आवश्यकताओ की पूर्ति ,लोक डाउन पांच में भी निरंतर जारी रहेगा ।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

बिकने वाला नहीं टिकने वाला चुने जनप्रतिनिधि: श्री सिंह - कल कांग्रेस मनाएगी लोकतंत्र सम्मान दिवस, निकालेगी तिरंगा यात्रा