अजीबो ग़रीब फर्जी खबरें बना रहे हैं यू ट्यूब चैनल पर , देख सुन पढ़कर हम भी रह गयें हद प्रद-
अजीबो ग़रीब फर्जी खबरें बना रहे हैं यू ट्यूब चैनल पर , देख सुन पढ़कर हम भी रह गयें हद प्रद-
( चुन्नीलाल परमार )
उज्जैन - दिनांक 13 जून 2020 को जन स्वास्थ्य रक्षको की एक बैठक जन स्वास्थ्य रक्षको के संगठन ने जैथल के एक मंदिर प्रांगण में आहूत की गयी थी, जिसमें मुख्य अतिथि अ,जा,प्रकोष्ठ के प्रादेशिक पदाधिकारी ओम राजोरिया थें ।
🔷 जन स्वास्थ्य रक्षक संगठन ने मुख्य अतिथि के सामने अपनी समस्या रखकर विभिन्न मांग की थी ।
🔷 सनद रहे जन स्वास्थ्य रक्षकों को शासन कोई मान देय नहीं दे रहा है ना ही वेतन भत्ते ।
🔷 इसी आशय की खबर निहारीका वाणी समाचार पत्र के लिंक पर प्रसारित की थी, को एक यू ट्यूब चैनल समाचार प्रसारण करने वाले चैनल ने तोड़ मरोड़ कर प्रसारित किया की, अब जन स्वास्थ्य रक्षको को वेतन मिलेगा पचास हजार ।
🔷 विस्तृत जानकारी के लिए मुख्य संपादक वीरेन्द्र ठाकुर के दुरभाष नंबर भी निडर होकर इंगित त किये हैं,
🔷 की यदि वेतन मिलने संबधित कोई डाउट हो या फर्जी खबर लगती हो तो वीरेन्द्र ठाकुर से फोन से पुष्टि कर सकते हैं ।
🔷 जबकि वेतन मिलने की खबर एक दम भ्रामक ओर अ सत्य है ।
🔷 अब लगा की कुछेक यू ट्यूब चैनल पर क्या गुल खिला रहे हैं !!।
🔷 विधि विशेषज्ञ से सला मशविरा करके, यू ट्यूब चैनल पर निहारीका वाणी समाचार पत्र का हवाला देकर फर्जी खबर चलाने वाले पर ,कार्यवाही करने पर विचार कर रहे हैं ।