विधायक निकले करोना पॉजिटिव समर्थकों मैं मचा हड़कंप

 



विधायक निकले करोना पॉजिटिव 


(वीरेंद्र ठाकुर) 
उज्जैन l के पार्षद मुजफ्फर हुसैन के कोरोनावायरस के बाद उनका इलाज आर्डि गार्डी में चल रहा था ।।।।जहां रविवार की शाम उनके दर्दनाक मौत हो गई ।।।।इसके बाद सोमवार को दिनभर हड़कंप मचा रहा।।।। उज्जैन उत्तर विधायक पारस जैन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा,,,,, सोशल मीडिया पर भी जिला प्रशासन से लेकर आरडी गार्डी का भारी विरोध चल ही रहा था,,,,, कि इसी बीच दोपहर 2:30 बजे एक और सनसनीखेज खबर आई कि बडनगर से विधायक मुरली मोरवाल भी संभावित कोरोना पॉजिटिव आये है,,उनकी ओर भी सेंपल लिए जाएंगे,,,ओर जांच की जाएगी ।। डॉ ने पुष्टि की है कि हाल फिलहाल वे सम्भावित पॉजिटिव है,,,,, ईश्वर करे बाकी रिपोर्ट उनकी नेगेटिव आये,,,,, ,,,उज्जैन से लेकर बडनगर तक उनके स्वास्थ्य को लेकर अब प्रयास किए जा रहे हैं,,,,, हाल फ़िलहाल वे होम क्वॉरेंटाइन कर दिए गए हैं और आधा दर्जन डॉक्टर निगरानी बनाए हुए हैं,,,,, यही नहीं उनके और भी नमूने लेने के लिए डॉक्टरों को निर्देशित किया गया है ,,,,,गौरतलब है कि मुरली मोरवाल क्षेत्र के दबंग कांग्रेस नेता है,,, और हाल फिलहाल वे बडनगर से विधायक है ,,,,, कांग्रेस व mla मोरवाल के समर्थकों को जैसे ही इस संबंध में सूचना मिली वह मायूस हो गए हैं।।।।।।। लेकिन मुरली पहलवान के नाम से भी विख्यात है और वह इस कोरोनावायरस को हरा देंगे भगवान महाकाल से यही प्रार्थना है,,,,, आप सब भी घर में रहें सतर्क रहें सुरक्षित रहें ,,लॉक डाउन का पालन करें


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

बिकने वाला नहीं टिकने वाला चुने जनप्रतिनिधि: श्री सिंह - कल कांग्रेस मनाएगी लोकतंत्र सम्मान दिवस, निकालेगी तिरंगा यात्रा