सावधान, कोरोना संकट के बीच टिड्डी दल की दस्तक सब हो जाओ सावधान-


सावधान, कोरोना संकट के बीच टिड्डी दल की दस्तक


सब हो जाओ सावधान-


 चुन्नीलाल परमार 


 उज्जैन / बड़नगर /


टिड्डी दल राजस्थान से मध्यप्रदेश में प्रवेश करता हुआ, गांधी सागर बांध से होता हुआ विगत रात्रि को मनासा क्षेत्र में रुकने की जानकारी प्राप्त हुई है , आज मंदसौर तक टिड्डी दल पहुचने की सूचना प्राप्त हो रही है,। संभव हैं वह उज्जैन जिलें या निकटतम जिलों में भी प्रवेश कर जायें । प्राप्त सूचनाओं के अनुसार टिड्डी दल आठ दस किलोमीटर क्षेत्र में विस्तारित होकर उडान भरता हैं ओर बैठता भी हैं । ,ग्रामीण जनों से अपिल है, कि आप सभी तालियाँ तगारी ढोल लेकर तैयार रहें जैसे ही टिड्डी दल पहुंचने की सूचना प्राप्त होती हैं , ढोल थालियो आदी की ध्वनियों के आगाज से टिड्डी दल को भगादे, सनद रहे कोई भी व्यक्ति टिड्डी दल पर बंदूक पत्थरों से हमला ना करें ना ही उन्हें कोई चोटं पहुंचाए। ग्राम पंचायतो के सरपंच सचिव/ग्राम रोजगार सहायक भी प्रकृति संरक्षण के लिए सजग रहें । टिड्डी दल जहां भी बैठता है वहाँ की वनस्पति ओर फसलों को पल भर में चट्ट कर जाता है ।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

बिकने वाला नहीं टिकने वाला चुने जनप्रतिनिधि: श्री सिंह - कल कांग्रेस मनाएगी लोकतंत्र सम्मान दिवस, निकालेगी तिरंगा यात्रा