लॉकडाउन की आड़ में महापुरुषों का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा - शिवसिंह परिहार

 



उज्जैन। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं मध्य प्रदेश के प्रभारी शिवसिंह परिहार ने महाराणा प्रताप के ऊपर की गई अभद्र टिप्पणी का विरोध करते हुए कहा है कि राजस्थान के दो कांस्टेबल हनुमान राम जाट एवं सुरेश राव चौधरी ने अपनी हीन एवं कुत्सित मानसिकता का परिचय दिया। हमारे देश और धर्म की रक्षा करते हुए अपने खून का कतरा कतरा बहा देने वाले समाज एवं देश के आदर्श महाराणा प्रताप पर अमर्यादित टिप्पणी की एवं फेसबुक पर प्रसारित किया। ऐ सरकारी पद पर कार्यरत हैं। ऐसे घिनोनी मानसिकता वाले लोगों को तत्काल नौकरी से वरख़ास्त कर महापुरुषों के अपमान का केस चलाया जाना चाहिए। हम शासन से मांग करते हैं कि इनके ऊपर जल्द से जल्द मुकदमा कायम कर कार्यवाही करें। लॉक डाउन की आड़ में हमारे देश के महापुरुषों का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि शासन इनके खिलाफ कार्यवाही नहीं करती है तो अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा सड़कों पर उतर कर ऐसे लोगों को सबक सिखाएगी। 


शिवसिंह परिहार राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं मध्य प्रदेश प्रभारी अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा


8770144002, 7697281909


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

बिकने वाला नहीं टिकने वाला चुने जनप्रतिनिधि: श्री सिंह - कल कांग्रेस मनाएगी लोकतंत्र सम्मान दिवस, निकालेगी तिरंगा यात्रा